नई दिल्ली: टीवी शो ‘अनुपमा’ में आपने अब तक देखा कि अनुपमा अनुज से अपने प्यार का इजहार कर चुकी है. लेकिन इस प्रेम कहानी में कई तरह की मुश्किलें सामने आने वाली हैं और अनुज और अनुपमा की लाइफ का सबसे बड़ा विलेन वनराज ही आने वाले समय में इन दोनों का जीना हराम करने वाला है.
शादी नहीं करेगी अनुपमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को ताने मारेगा कि उसका बॉयफ्रेंड अब सड़क पर आ गया है लेकिन अनुपमा उसे जी भरकर सुनाती है. वो काव्या से ही पूछने लग जाएगी कि क्या वनराज ने उसे कभी प्रेम किया? बा अनुपमा से कहेगी कि समाज के तानों से बचने के लिए वो शादी कर ले लेकिन अनुपमा बा की बात का विरोध करेगी. अनुपमा समाज के कायदों पर भी उंगली उठाएगी साथ ही बताएगी कि वो समाज के दबाव में आकर शादी नहीं करेगी और इस बात पर बापूजी भी उसका साथ देंगे.
ब्रेकअप के बारे में बताएगा समर
अनुपमा समर से पूछेगी कि घर में क्या चल रहा है? इस पर समर बता देगा कि नंदिनी उसे छोड़कर चली गई है. अनुपमा अपने बेटे को संभालेगी और साथ ही खुद भी रो देगी. अनुपमा कहेगी कि समर अब अपने बारे में सोचे और खुद से प्यार करे. अनुपमा और समर बात कर ही रहे होंगे कि वहां अनुज आ जाएगा. अनुज कहेगा कि जब तक वो उसके डांस अकैडमी की जब तक मार्केटिंग और प्रमोशन नहीं कर लेता, तब तक वो अपना काम शुरू नहीं करेगा.
वनराज को होगी हैरानी
अनुपमा का कॉन्फिडेंस देख वनराज अंदर से हिल जाएगा और वो अनुपमा अनुज की नई शुरुआत को लेकर परेशान हो जाएगा. दूसरी तरफ पाखी किसी से फोन पर प्यार से बात करती दिखेगी और बा उसकी बात चुप-चुपकर सुनेगी. पाखी किसी लड़के से बात कर रही होगी, जिस वो मिस यू कहेगी और वैलेंटाइन डे के लिए सॉरी भी बोलेगी. अनुपमा अनुज से कहेगी कि घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा और सब परेशान हैं. अनुपमा अनुज को ये बताएगी कि घर में सब उसे सुना रहे थे लेकिन अनुज के ज्यादा पूछने पर वो बताने से मना कर देगी और बात को टाल देगी.
पाखी की पोल खोलेगी बा
बा पाखी की बात सुनने की कोशिश करेगी लेकिन वो नहीं सुन पाएगी. पाखी बा को उसे उसके हाल में छोड़ने के लिए कहेगी और ये बात वनराज सुन लेगा. वनराज पाखी को बा से बदतमीजी से बात करने पर डांटेगा. बा वनराज से कहेगी कि उसे पाखी के लक्षण ठीक नहीं लग रहे क्योंकि वो दिन भर फोन पर बात करती रहती है. बा ये भी बताएगी कि पाखी रोज स्कूल से लेट आती है.
वनराज अनुपमा की लड़ाई
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी की बातें परिवार के सामने खुलकर सामने आएंगी और उल्टे पाखी गुस्सा हो जाएगी. इन सब का सारा ठीकरा वनराज अनुपमा पर फोड़ देगा लेकिन एक बार अनुपमा उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. दूसरी तरफ अनुज समर को ब्रेकअप के दर्द से निकालने की कोशिश करेगा. अनुपमा वनराज को कहेगी कि वो जल्द ही ऐसी खबर देगी कि उसके होश उड़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘बबीता जी’ ने कमाई का निकाला कोई और जरिया, क्या ‘जेठलाल’ का अधूरा रह जाएगा प्यार?
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें