नई दिल्ली: ‘अनुपमा’ सीरियल में जहां एक ओर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है तो वहीं काव्या वनराज के साथ तलाक के पेपर्स मिलने के बाद रोमांटिक हो रही है. हाल ही में ‘अनुपमा’ (Anupama)का एक प्रोमो आया है जिसमें वनराज शाह काव्या के ड्रामे से परेशान होकर उसे तलाक के पेपर्स हाथ में थमा देता है, लेकिन इसके बाद काव्या वनराज को लुभाने के लिए ऐसा रोमांटिक डांस करती है कि वनराज (Vanraj Shah)सब कुछ भूलकर उसके साथ खो जाता है.
काव्या वनराज संग हुईं रोमांटिक
इस रोमांटिक डांस वीडियो को मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने कैप्शन में लिखा- ‘तेरे आने से मैंने जाना कि तू ही जीने का बहाना..मुझे नहीं पता लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है.’
गाने पर काव्या ने किया डांस
इस वीडियो में आप देखेंगे कि काव्या गुलाबी ड्रेस में वनराज शाह के साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं. खास बात है कि काव्या के साथ वनराज शाह भी डांस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. यहां तक कि वो काव्या के साथ इतने खुश नजर आ रहे हैं कि उन्हें देखकर आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं शो में वनराज काव्या की हरकतों से परेशान होकर उन्हें तलाक देने वाले हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं ‘अनुपमा’ की काव्या
‘अनुपमा’ (Anupamaa)सीरियल में काव्या का किरदार मदालसा शर्मा निभा रही हैं. मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई ना कोई वीडियो कभी शो के सितारों के साथ शेयर करती रहती हैं तो वहीं कभी अपनी तस्वीरें शेयर कर लोगों के दिल में हलचल मचा देती हैं.
यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, आज ही शादी करेंगे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें