Antim The Final Truth
Highlights
- ‘होने लगा’ गाने में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी
- इस गाने को देखने के बाद आयुष के बेटे का रिएक्शन क्या था जानिए
‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ रिलीज से पहले ही लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर से लेकर पोस्टर तक में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और आयुष शर्मा को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म को लेकर इंडिया टीवी से आयुष शर्मा ने खास बातचीत की। इस दौरान आयुष शर्मा ने बताया कि फिल्म का गाना जब उनके बेटे ने देखा तो उसने अपनी आंख ही बंद कर ली थी।
Antim: The Final Truth Exclusive | आयुष शर्मा को नहीं पता था फिल्म में होंगे सलमान खान
इंडिया टीवी ने जब आयुष से पूछा कि ट्रेलर में जब आपके परिवार ने आपको इस किरदार में देखा तो उनका क्या रिएक्शन था? इस पर अभिनेता ने अपने बेटे का जिक्र किया। आयुष शर्मा ने कहा- ‘मेरे बेटा (आहिल) अब 5 साल का हो गया है। अब तो वो चीजों को समझता है। जब लवयात्री देखी थी उसने, तो वो ये सिर्फ समझता था कि पापा डांस करते हैं। जब उसने अंतिम का ट्रेलर देखा तो मुझसे पूछा कि पापा आप नॉटी ब्वॉय हो। फिर जब उसने सलमान भाई को देखा कि हम लोग ट्रेलर में लड़ रहे हैं तो बोला कि आप लोग क्यों लड़ रहे हो? आप लोग तो साथ में होने चाहिए ना फिर ऐसे क्यों लड़ रहे हो?’
आयुष ने आगे कहा- ‘फिल्म के ट्रेलर में एक सीन आता है जहां पर एक्शन सीन है वो देखकर उसने अपनी आंखें बंद कर ली। फिर बोला मुझे ये पंसद नहीं आया। मेरा एक गाना आया था होने लगा। उस गाने में इंटीमेट सीन को देखकर थोड़ा वो अजीब सा था। बोला पापा मुझे मम्मा ने बोला है कि ये सब देखने का नहीं। फिर मैंने बोला- बेटा इसमें ऐसा कुछ है ही नहीं। मैं एक्टर हूं और ये सिर्फ एक गाना है। लेकिन मेरी बेटी उसे बार बार रिपीट करके देख रही थी और खुश हो रह थी।’