Monday, November 15, 2021
HomeगैजेटAndroid यूज़र्स आज ही अपनाएं ये 4 Tips, सुपर फास्ट तरीके से...

Android यूज़र्स आज ही अपनाएं ये 4 Tips, सुपर फास्ट तरीके से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, जानें तरीका


आजकल बहुत से एंड्रॉयड फोन (Android Phone) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) का फीचर बदलते समय के साथ-साथ और भी ज्यादा डेवलप होता जा रहा है. हम सभी जानते हैं कि आजकल मार्केट में जो भी एंड्रॉयड फोन आ रहे हैं वो दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ ही आ रहे हैं. लेकिन काफी दिनों तक यूज करने के बाद कभी कभी फोन फास्ट चार्ज नहीं करते. अगर इस तरह की दिक्कत का सामना आप भी कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे वो ट्रिक्स जिससे आप अपने स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नीक को सही कर सकते हैं…

फोन धीमा चार्ज कर रहा है तो ट्रबलशूट करें: एंड्रॉयड फोन का हर यूज़र सेव मोड के बारे में जानता है. अगर आप इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दूं कि इस सर्विस के ज़रिए आप ऐप कॉन्फिगरेशन से संबंधित दिक्कतों को सही कर सकते हैं.

आपको अपने फोन के सेव मोड को रिस्टार्ट करना है. ऐसा करने से आप इस बात का पता लगा पाएंगे कि स्मार्टफोन फास्ट चार्ज कर रहा है या नहीं.

फोन को स्विच ऑफ करें फिर चार्जिंग पर लगाए:
कभी-कभी फोन के पीछे अपडेट चला करती हैं जिस कारण फोन फास्ट चार्ज नहीं कर पाता. जब भी फोन चार्ज करें उसे स्विच ऑफ कर दें, ऐसा करने से अगर आपके फोन में अगर कोई बग होगा तो वो भी ठीक हो जाएगा.

सही डेटा केबल का चुनाव करें:
फोन का डेटा केबल दो तरह का होता है एक तो वो जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और दूसरा वो जो स्लो चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

अगर आप अपने फोन को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं तो फास्ट चार्जिंग केबल का चुनाव करें. अगर आप फास्ट चार्जिंग के लिए सर्टिफाइड डाटा केबल का चुनाव करेंगे तो बेहतर होगा.

हमेशा ओरिजिनल चार्जर को लगाए:
हमेशा फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें. डुप्लीकेट चार्जर से आपकि बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • android smartphone
  • android smartphone charging tricks
  • android smartphone fast charging tips
  • android smartphone tips
  • Best way to supercharge your smartphone
  • fast charging tips
  • smartphone fast charging tips
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular