Smart Phone Tips : आपने इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान स्मार्टफोन (Smart Phone) पर अक्सर कई विज्ञापनों को बीच में ब्लिंक होते देखा होगा. ऐसा कई ऐप के साथ भी होता है. जब आप कुछ ऐप को खोलते या बंद करते हैं तो आपके फोन स्क्रीन पर विज्ञापन आने लगता है. बीच में आने वाले ये एडवर्टाइजमेंट यूजर्स को परेशान भी करते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको बता रहे हैं ऐसा ही ट्रिक जिससे आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के इस तरह के विज्ञापन से छुटकारा पा सकते हैं.
ये है फॉर्मूला
दरअसल बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के अनचाहे विज्ञापनों से छुटकारा पाने का फॉर्मूला एंड्रॉयड वर्जन Android 9.0 Pie या इससे ऊपर के वर्जन वाले फोन के अंदर ही हो होता है. आपको इसके लिए फोन में मौजूद Private DNS फीचर को एक्टिवेट करना होता है. चलिए फिर जानते हैं इसे एक्टिवेट करने का तरीका.
ये भी पढ़ें : World’s First Text Message: वोडाफोन कर रहा दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज की नीलामी, जानिए क्या लिखा है मैसेज में
- इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं.
- कुछ फोन में जहां Private DNS का ऑप्शन Network and Connectivity में तो कुछ फोन में यह अलग से दिया गया होता है. इसे आसानी से ढूंढने का तरीका ये है कि आप सेटिंग में सर्च टैब पर Private DNS टाइप करें. इससे यह ऑप्शन अपने आप आपके सामने आ जाएगा.
- अब आपको Private DNS पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको Off, Auto और Private DNS का विकल्प दिखेगा. इसमें सबसे नीचे वाले में आपको खुद के DNS Provider का Hostname लिखने को कहा जाएगा. इस सेक्शन में adguard.com लिखकर सेव कर दें.
- इसके बाद आपके स्मार्टफोन में अनचाहे विज्ञापन आने बंद हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Updates: साल 2021 में कितना बदल गया है व्हाट्सऐप, मिले ये नए फीचर और अपडेट