Tuesday, January 11, 2022
Homeटेक्नोलॉजीAnand Mahindra ने ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब, यूजर की हो गई...

Anand Mahindra ने ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब, यूजर की हो गई बोलती बंद, जानें क्या है मामला


Anand Mahindra Twitter: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई बार समाज के छिपे हुए टैलेंट को भी शेयर करते हैं. जिसकी लोग प्रशंसा भी करते हैं. लेकिन हाल में जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे कुछ सवाल किया, जिसका आनंद महिंद्रा ने अलग ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया. इसके बाद वे एक बार फिर चर्चा में आ गए.

दरअसल, ट्विटर पर अक्षत सोनी नाम के एक यूजर ने लिखा- क्या भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माताओं में से एक के चेयरमैन ऐसी कार चलाते हैं, जो उनकी अपनी कंपनी द्वारा नहीं बनाई गई हैं? यही सवाल हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछ लिया. उन्होंने इसे पूछते हुए लिखा- ये एक ऐसा सवाल है जो अक्सर काफी लोगों के दिमाग में आता होगा.

ये भी पढ़ें- 50 हजार रु. से कम में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, हर महीने बचाएंगे हजारों रुपए, देखें लिस्ट

आनंद महिंद्रा ने दिया ये जवाब
इस सवाल के जवाब पर आनंद महिंद्रा ने लिखा- आपका मतलब महिंद्रा के अलावा अन्य कारें भी हैं? मुझे पता नहीं था. इसके आगे उन्होंने एक स्माइली फेस इमोजी के साथ (just kidding..) लिखा.

आनंद महिंद्रा ने दिया ट्विटर पर जवाब.

ये भी पढ़ें- ड्राइव के दौरान चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, इस देश में बन रहा वायरलेस चार्जिंग सिस्टम

आनंद महिंद्रा ने की थी बोलेरो ऑफर
कुछ दिन पहले आनंद महिंद्रा ने जब एक शख्श की कबाड़ से बनाई गई जीप देखी तो उसकी जमकर तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर उसका वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने लिखा- ये वाहन किसी नियम का पालन नहीं कर रहा है लेकिन वो किसी आइडिए के नएपन और हमारे लोगों के द्वारा कम में ज्यादा पाने की कोशिश और मोबिलिटी को लेकर उनकी दीवानगी की तारीफ किए बिना नहीं रह सकते. इसके बाद उन्होंने वीडियो में दिख रहे शख्स को किक से स्टार्ट होने वाली जीप के बदले नई Bolero का भी ऑफर की.

Tags: Anand mahindra, Auto News, Businessman Anand Mahindra, Car Bike News



Source link

  • Tags
  • Anand Mahindra Net Worth
  • Anand Mahindra News
  • Anand Mahindra Twitter
  • Bolero Price in India
  • kick Start Jeep
  • Mahindra Research Valley
  • Social Media News
  • आनंद महिंद्रा ट्वीट
  • किक से स्टार्ट होने वाली जीप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular