Sunday, November 14, 2021
HomeसेहतAmla face pack: 40 पार उम्र में भी आपको जवां रखेगा आंवला,...

Amla face pack: 40 पार उम्र में भी आपको जवां रखेगा आंवला, बस इस तरह करें इस्तेमाल, दूर भाग जाएगा बुढ़ापा!


Amla face pack: भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग कम उम्र में ही बूढ़े दिखाई देने लगते हैं, इसके पीछे गलत लाइफस्टाइल, तनाव जैसे बहुत सारे कारक छिपे हो सकते हैं. सुंदर और जवां दिखने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन कई बार सही रिजल्ट नहीं मिल पाता. लिहाजा इस खबर में हम आपके लिए आंवला से तैयार कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप 40 साल तक की उम्र में एक जवां स्किन पा सकते हैं. 

स्किन के लिए फायदेमंद है आंवला (Amla is beneficial for the skin)
दरअसल, आंवले के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो त्वचा को कई समस्याओं से दूर करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा आंवला एंटीऑक्सीडेंट तत्वों का भी मुख्य स्रोत है, जो व्यक्ति को त्वचा और बालों की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. नीचे जानिए स्किन पर आंवले का इस्तेमाल कैसे करें…

चेहरे पर इस तरह लगाएं आंवाल (Apply amla on face like this)

1. मुल्तानी मिट्टी-आंवला

  1. सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी, आंवले पाउडर को एक साथ रख लें
  2. अब पपीते का गूदा और गुलाब जल का होना जरूरी है.
  3. अब एक कटोरी में पपीते के गूदे में गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी और आंवला पाउडर मिलाएं.
  4. तैयार हुए मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
  5. आप इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं.
  6. ऐसा करने से त्वचा खिली नजर आएगी और त्वचा पर दाग धब्बे नजर आएंगे.

2- लाल मसूर दाल-आंवला

  • आपके पास आंवले का पाउडर दूध और लाल मसूर दाल का होना बेहद जरूरी है.
  • अब रात को दूध में लाल मसूर दाल भिगोएं.
  • अगले दिन जब दाल फूल जाए तो उसमें आंवला का पाउडर डालें.
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके तैयार करें.
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं.
  • 15 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें.
  • ऐसा करने से न केवल त्वचा में कुदरती निखार आएगा, बल्कि त्वचा खिली-खिली नजर आएगी.

1. हल्दी-आंवला

  1. इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास आंवले का पाउडर और हल्दी होनी जरूरी है.
  2. अब आप एक चम्मच आंवला पाउडर में एक चुटकी हल्दी मिलाएं.
  3. अब पानी के माध्यम से एक पेस्ट तैयार करें.
  4. अब इस पेस्ट को थोड़ी देर के लिए ऐसे ढक कर दें.
  5. बने मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं.
  6. 15 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से धो लें.
  7. ऐसा करने से व्यक्ति को त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

खाली पेट गुनगुना पानी भी जरूरी
ऊपर बताए गए घरेलू उपायों के अलावा आपको गुनगुना पानी जरूरी पीना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने का मतलब है पेट भी बिल्कुल भी ठीक होना नहीं है. क्योंकि आप जैसा खाते हैं वैसा ही दिखते हैं. इसलिए जब आप खराब चीजों का सेवन करते हैं तो आपका पेट खराब रहता है. पेट के स्वास्थ्य को सही रखने के लिए आपको सुबह जल्दी उठकर गर्म पानी पीना चाहिए, क्योंकि गर्म पानी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है और ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है, जो कि हेल्दी रहने के लिए बहुत ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें: skin care tips: 1 हफ्ते में आपको खूबसूरत बना देंगे ये 5 उपाय, चमकने लगेगा चेहरा, लंबे समय तक जवां दिखोगे आप!

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नही है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के लिए दी गई है.​





Source link

  • Tags
  • amla beneficial for skin
  • Amla face pack
  • amla face pack बढ़ापा कैसे दूर करें
  • Benefits of amla
  • How to get rid of old age signs
  • signs of aging
  • way to get fair
  • ways to look young
  • ways to whiten the face
  • आंवला के फायदे
  • आंवला फेस पैक
  • गोरे होने का तरीका
  • चेहरे को गोरा करने का उपाय
  • जवां दिखने के उपाय
  • बुढ़ापे के लक्षण
  • स्किन के लिए फायदेमंद आंवला
RELATED ARTICLES

‘Sugar Free’ जिंदगी: डायबिटीज के मरीज क्या खाएं और क्या नहीं? सभी लोगों को जानना जरूरी है ये अहम जानकारी

आज दुनियाभर में मनाया जा रहा ‘वर्ल्ड डायबिटीज डे’, जानें इसके इतिहास और थीम के बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular