Wednesday, November 17, 2021
HomeगैजेटAMC Theatres में मूवी देखने के लिए Bitcoin, Ether से ऑनलाइन खरीदी...

AMC Theatres में मूवी देखने के लिए Bitcoin, Ether से ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी टिकट्स


AMC Theatres में मूवी देखने के लिए Bitcoin, Ether से ऑनलाइन खरीदी जा सकेंगी टिकट्स

अमेरिका की सबसे बड़ी मूवी थिएटर चेन AMC Theatres इस वर्ष के अंत तक Bitcoin और कुछ अन्य क्रिप्टोकरंसीज से टिकट्स के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देगी। AMC ने बताया है कि मूवी देखने के लिए Bitcoin के अलावा  Ethereum, Litecoin और Bitcoin Cash का भी कस्टमर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।

कंपनी ने कुछ महीने पहले अपने रिजल्ट्स की घोषणा के दौरान कहा था कि वह इस वर्ष वर्ष के अंत तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए क्रिप्टो से पेमेंट को स्वीकार करेगी।
 

AMC Theatres के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, एडम एरोन ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी Apple Pay, PayPal और Google Pay के लिए भी सपोर्ट देगी। इनसे पहले ही कंपनी को कुल ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस का लगभग 14 प्रतिशत मिल रहा है।

हालांकि, AMC Theatres ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के लिए ही क्रिप्टो को स्वीकार करने की जानकारी दी है। इसका मतलब है कि थिएटर पर जाकर टिकट खरीदने वाले लोग अपने बिटकॉइन बैलेंस से पेमेंट नहीं कर सकेंगे। 

कंपनी क्रिप्टो को स्वीकार करने में अग्रणी रही है और यह पहले ही BitPay के साथ पार्टनरशिप में गिफ्ट कार्ड्स के लिए Dogecoin को स्वीकार करती है। 

AMC Theatres ने अमेरिका, यूरोप और मिडल ईस्ट में एक दर्जन से अधिक नए मूवी थिएटर खोलने की भी घोषणा की है। कंपनी के पास अभी दुनिया भर में 950 से अधिक थिएटर और लगभग 10,500 स्क्रीन हैं।

ट्विटर पर एक पोल में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी के CEO, एडम एरोन ने सितंबर में वादा किया था कि इस वर्ष के अंत तक Dogecoin को स्वीकार किया जाएगा। इस पोल में एडम ने पूछा था कि क्या AMC को जल्द  स्वीकार की जाने वाली क्रिप्टोकरंसीज की लिस्ट में Dogecoin को शामिल करना चाहिए या नहीं। पोल में 68 प्रतिशत से अधिक लोगों ने इसके लिए हां का विकल्प चुना था।

इसके बाद एडम ने Shiba Inu के लिए भी ट्विटर पर ऐसा ही पोल किया था। इसमें लगभग 81 प्रतिशत लोगों ने हां कहा था।

इसके बाद अमेरिका और कुछ अन्य देशों में भी मल्टीप्लेक्स चेन्स टिकट्स खरीदने के लिए Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरंसीज में पेमेंट को स्वीकार कर सकती हैं। 

 





Source link

  • Tags
  • amc theatres
  • bitcoin
  • crypto
  • ether
  • क्रिप्टो करंसी
  • बिटकॉइन
  • मूवी
  • मूवी टिकट
Previous articleचमत्कार: इलाज के बिना अपने आप ठीक हो गया HIV!, सिर्फ दो ही मरीज हो पाए हैं अबतक ‘इंफेक्शन फ्री’
Next articleसलमान खान की लोगों से अपील – वैक्सीन को लेकर गलत बातें न फैलाएं, कोरोना से लड़ने का यही है एक मात्र उपाय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular