अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान टेलीविज़न की कीमतों में डिस्काउंट तो मिल ही रहा है, और साथ ही ग्राहक SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10% (मैक्सिमम 1,250 रुपये) का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इन टेलीविज़न पर अच्छा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलता है, जिसके जरिए आप अपने किसी पुराने टीवी को नए के बदले एक्सचेंज कराते हैं, तो आपको कुछ एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। तो बिना देरी किए आइए जानते हैं कि Amazon Great Republic Day Sale में 25,000 रुपये के अंदर मिलने वाले बेस्ट स्मार्ट टेलीविज़न डील्स (Best Smart Television deals under 25K) के बारे में।
iFFALCON (43 inches) 4K Ultra HD 43U61 (2021 Model)
iFFALCON 4K Ultra HD 43U61 (2021 Model) इस लिस्ट का एकमात्र मॉडल है, जो 25,000 रुपये से कम कीमत में 4K डिस्प्ले से लैस आता है। इसे Amazon Great Republic Day Sale के दौरान 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। SBI कार्ड के साथ 1,250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
यह स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस 4K (3,840×2,160 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है और Android TV 9 Pie पर काम करता है। इस डिस्प्ले में HDR10 सपोर्ट के साथ 1,296 माइक्रो डिमिंग ज़ोन फीचर शामिल हैं। टीवी का ऑडियो आउटपुट कुल 24W है। इसके अलावा, इसमें डॉल्बी सपोर्ट भी मौजूद है। iFFalcon के इस टीवी का इस्तेमाल लाइट्स, एसी जैसे IoT डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए भी किया जा सकता है। यह 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज से लैस आता है। इसमें आपको 2.4GHz वाई-फाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है।
यहां से खरीदें: iFFALCON (43 inches) 4K Ultra HD 43U61 (2021 Model)
OnePlus Y Series (43 inches) Smart TV
OnePlus ने पिछले साल अपने सभी टीवी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद से OnePlus Y-Series का 43-इंच मॉडल 29,499 रुपये में बेचा जा रहा था। Amazon Great Republic Day Sale के दौरान इस टीवी को 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके बाद ग्राहक SBI कार्ड के जरिए 1,250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं।
43-इंच स्क्रीन साइज़ वाला यह वनप्लस स्मार्ट टीवी Android TV 9 Pie पर चलता है। डिस्प्ले फुल एचडी (FHD) रिज़ॉल्यूशन से लैस है, और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट, गूगल क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर के एक्सेस के साथ आता है। यूज़र्स चाहें तो ऑक्सीजन प्ले इंटरफेस का इस्तेमाल कंटेंट सेंट्रिक व्यू के लिए कर सकते हैं। इसमें 20W साउंड आउटपुट मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट भी शामिल है। ब्लूटूथ स्टीरियो मोड के जरिए इस टीवी से ब्लूटूथ हेडफोन, स्पीकर या अन्य एक्सेसरीज़ भी जोड़ी जा सकती है। टीवी 64-बिट प्रोसेसर पर काम करता है और 1GB रैम से लैस है।
यहां से खरीदें: OnePlus Y Series (43 inches)
Mi TV 4A 43-inch Horizon Edition TV (L43M6-EI)
Mi TV 4A 43 Horizon Edition को अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 24,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस स्मार्ट टीवी पर भी SBI कार्ड के जरिए एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ग्राहक को फ्री इंस्टॉलेशन का बेनिफिट मिलेगा, लेकिन इंस्टॉलेशन के समय वॉल माउंट की कीमत देनी होगी।
Mi TV 4A 43 Horizon Edition Full-HD Android LED TV (L43M6-EI) एंड्रॉयड टीवी पर चलता है, जिसमें स्टॉक Android TV यूजर इंटरफेस और Xiaomi Patchwall UI दोनों प्राइमरी इंटरफेस के रूप में सलेक्ट किए जा सकते हैं। डिस्प्ले फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें इस टीवी में भी आपको क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज प्राप्त होगी। यह टीवी भी Android TV 9.0 आधारित Patchwall पर चलता है। कनेक्टिविटी के मामले में Mi TV 4A Horizon Edition 43 इंच वेरिएंट में आपको एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा वो है S/PDIF इंटरफेस। इसके अलावा इसमें भी Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, 3 HDMI पोर्ट्स, 2 यूएसबी-ए पोर्ट्स, इथरनेट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इस टीवी में भी आपको 20W स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे।
यहां से खरीदें: Mi TV 4A 43-inch Horizon Edition
AmazonBasics (43 inches) Fire TV AB43E10DS
AmazonBasics (43 inches) Fire TV AB43E10DS को सेल के दौरान 22,799 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके बाद ग्राहक SBI कार्ड डिस्काउंट का फायदा उठाते हुए 1,250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
Amazon का यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस फुल एचडी (FHD) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है। आम टीवी की तरह इसमें भी 2 HDMI पोर्ट, Blu-Ray प्लेयर्स, गेमिंग कॉन्सोल कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। साउंट आउटपुट 20W है और टीवी Dolby Audio और DTS Tru Surround साउंड सपोर्ट करता है। इसमें Fire TV OS मिलता है, और यह Alexa व Alexa वॉइस कंट्रोल सपोर्ट के साथ आता है। टीवी 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 1GB रैम शामिल है।
यहां से खरीदें: AmazonBasics (43 inches) Fire TV AB43E10DS
Redmi (43 inches) L43M6-RA (2021 Model)
Redmi L43M6-RA (2021 Model) को अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके बाद SBI कार्ड के जरिए 1,250 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है।
Redmi के इस टीवी का रिज़ॉल्यूशन फुल-एचडी है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। टीवी में 2 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। टीवी ब्लूटूथ 5.0 से लैस आता है। साउंड आउटपुट 20W है, और यह Dolby Audio, DTS Virtual: X और DTS-HD फीचर सपोर्ट करता है। टीवी Android TV 11 व PatchWall 4 पर चलता है, और इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है। पावर के लिए इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB रैम मिलती है। अच्छे नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाई-फाई दिया गया है।
यहां से खरीदें: Redmi (43 inches) L43M6-RA (2021 Model)