अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान स्मार्टफोन की कीमतों में डिस्काउंट के साथ-साथ ग्राहक SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10% (मैक्सिमम 1,250 रुपये) का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन पर अच्छा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, जिसके तहत आप अपने किसी पुराने फोन को नए के बदले एक्सचेंज कराते हैं, तो आपको अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा पार्टनर ऑफर भी है, जिसमें Amazon Prime मेंबर्स को कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर 6 महीनों तक की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी। तो बिना देरी किए आइए जानते हैं कि Amazon Great Republic Day Sale में 15,000 रुपये के अंदर मिलने वाली बेस्ट स्मार्टफोन डील्स (Best smartphone deals under 15K) के बारे में।
iQOO Z3 5G
iQoo Z3 5G को Amazon Great Republic Day Sale के दौरान 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यूं तो इसके 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल को 17,990 रुपये, 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल को 18,990 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 20,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन, सेल के दौरान अमेजन सभी मॉडल्स के लिए एक 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है। ग्राहक आगे SBI कार्ड का इस्तेमाल कर एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इन सभी ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन पर 14,740 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर 6 महीनों के लिए वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दिया जा रहा है।
iQoo Z3 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर, 55W चार्जिंग सपोर्ट से लैस 4400mAh बैटरी और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है और साथ ही फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। इसकी मोटाई 8.50mm और वज़न 185.5 ग्राम है।
यहां से खरीदें: iQoo Z3 5G
Redmi Note 11T 5G
पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए Redmi Note 11T 5G को इस अमेजन सेल के दौरान 13,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। इस कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। ग्राहक SBI कार्ड के जरिए 1,250 रुपये की एक्स्ट्रा छूट हासिल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बदले पुराना मोबाइल फोन एक्सचेंज करने पर 12,350 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है।
नोट 11टी 5जी में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है, और यह ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यहां से खरीदें: Redmi Note 11T 5G
Realme Narzo 50A
Realme Narzo 50A के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल को इस सेल के दौरान 12,499 में लिस्ट किया गया है। अमेजन द्वारा 1,000 रुपये का कूपन दिया जा रहा है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये हो जाती है। इसके बाद ग्राहक SBI कार्ड के जरिए 10% की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। एक्सचेंज के जरिए मैक्सिमम 11,750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फोन को ऑक्सीजन ब्लू और ऑक्सीजन ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo 50A फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी मिलती है।
यहां से खरीदें: Realme Narzo 50A
Redmi Note 10T 5G
Amazon Great Republic Day Sale के दौरान Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन पर कोई कूपन उपलब्ध नहीं है, लेकिन SBI कार्ड के जरिए इसकी कीमत को 1,250 रुपये तक कम किया जा सकता है। इस कीमत पर फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। फोन पर 12,350 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे ग्रेफाइट ब्लैक और मेटैलिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
रेडमी नोट 10टी 5जी फोन 90Hz डिस्प्ले से लैस आता है। यह ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 8MP का है और यह 5,000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आता है।
यहां से खरीदें: Redmi Note 10T 5G
Tecno POVA 2
Tecno Pova 2 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 11,999 रुपये, और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन, अमेजन डिस्काउंट कूपन के जरिए इसके 4GB रैम मॉडल पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद दोनों मॉडल्स पर SBI कार्ड के जरिए 10% की अतिरिक्त छूट हासिल की जा सकती है।
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है। फोन में 7,000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
यहां से खरीदें: Tecno POVA 2
Samsung Galaxy M32
Amazon Great Republic Day Sale के दौरान सबसे पॉपुलर मोबाइल फोन डील्स में से एक Samsung Galaxy M32 है। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और यह ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
सेल के दौरान इसके 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। SBI कार्ड के जरिए स्मार्टफोन पर 1,250 रुपये की एक्स्ट्रा छूट हासिल की जा सकती है। फोन के साथ प्राइम मेंबर्स को 6 महीनों के लिए वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर मिलेगा।
यहां से खरीदें: Samsung Galaxy M32