Thursday, November 4, 2021
HomeगैजेटAmazon Great Indian Festival 2021 Sale का आज है आखिरी दिन, मोबाइल...

Amazon Great Indian Festival 2021 Sale का आज है आखिरी दिन, मोबाइल फोन व विभिन्न डिवाइस पर पाएं शानदार डील्स…


Amazon Great Indian Festival 2021 सेल का आज आखिरी दिन है। यदि आप धनतेरस के मौके पर कुछ ऑनलाइन शॉपिंग का मन बना रहे हैं, तो आप अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल में कई शानदार डील्स का फायदा उठा सकते हैं। हमने आपके लिए अमेज़न की महीने-भर चलने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल के कुछ शानदार डील्स आपके लिए चुनकर इस आर्टिकल में पेश की है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टव सेल में ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank और RuPay कार्डधारकों को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
 

Amazon Great Indian Festival 2021 Sale – Best mobile phone offers on Dhanteras

Apple iPhone 11 (Rs. 43,999)

यदि सेल शुरू होने के कुछ हफ्तों तक आपने शानदार डील्स का लाभ नहीं उठाया है, तो आपके पास आज का दिन बाकि है। आप Amazon Great Indian Festival 2021 सेल में कम से कम कीमत में iPhone 11 को खरीद सकते हैं। फिलहाल यह फोन सेल में 43,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी असल कीमत 54,900 रुपये है। iPhone 11 64GB की बात करें, तो इस पर 15,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। आप चुनिंदा कार्ड्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई पेमेंट विकल्प भी प्राप्त कर सकते हैं।

 Buy now at: Rs. 43,999 (MRP Rs. 54,900)
 

Samsung Galaxy M12

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन की असल कीमत 12,999 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे महज 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जो कि आपकी डील को और भी किफायती बना देगा। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एम12 फोन 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, यह एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। यह फोन Samsung के Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है।

Buy now at: Rs. 9,499 (MRP Rs. 12,999)
 

iQoo Z3 5G (Rs. 17,990)

iQoo Z3 5G स्मार्टफोन की असल कीमत 22,990 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे महज 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। बता दें, आइकू ज़ेड3 5जी फोन स्नैपड्रैगन 786जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी तक की रैम मिलती है। इसके साथ 55 वॉट फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी मौडूद है, जो कि फोन को तेज़ी से चार्ज करता है। अमेज़न फोन पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दे रहा है, साथ ही फोन पर 6 महीने तक की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिल रही है।

Buy now at: Rs. 17,990 (MRP Rs. 22,990)
 

Samsung Galaxy Note 20 (Rs. 44,990)

Samsung Galaxy Note 20 स्मार्टफोन की असल कीमत 86,000 रुपये है, लेकिन सेल में आप इसे महज 44,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इस पर 12,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसके अलावा, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank और RuPay कार्डधारकों को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान मिल रहा है। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 फोन Samsung’s Exynos 990 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक की रैम मिलती है। साथ ही सैमसंग फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Buy now at: Rs. 44,990 (MRP Rs. 86,000)
 

Amazon Great Indian Festival sale – Best deals on Amazon devices during Dhanteras 2021

Fire TV Stick (Rs. 2,399)

Amazon कंपनी थर्ड-जनरेशन के साथ-साथ 4K वर्ज़न दोनों पर छूट दे रही है। लेटेस्ट थर्ड-जनरेशन Fire TV Stick की कीमत घटकर 2,399 रुपये हो गई है। जबकि 4K वर्ज़न की कीमत महज 2,999 रुपये हो गई है। आपका हो सकता है।

Buy now at: Rs. 2,399 (starting price)
 

Kindle e-readers (Rs. 6,299)

Kindle e-book रीडर्स के लिए भी सेल में काफी कुछ खास है। 10th generation Kindle काफी किफायती डिवाइस है, जिसकी असल कीमत 7,999 रुपये है लेकिन सेल में आप इसे 6,299 रुपये में खरीद सकते हैं। 10th generation Kindle Paperwhite की बात करें, तो इसके 10,299 रुपये में खरीद सकते हैं। Kindle Oasis 10th generation मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन आज इसे आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Buy now at: Rs. 6,299 (starting price)
 

Amazon Great Indian Festival sale – Best electronics offers on Dhanteras 2021

Samsung Galaxy Buds Pro (Rs. 8,990)

Samsung Galaxy Buds Pro TWS ईयरफोन्स को आप ICICI Bank या फिर Kotak Mahindra Bank के जरिए 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, सेल में फिलहाल यह 8,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Buy now at: Rs. 8,990 (MRP Rs. 17,990)
 

iPad Air 2020 (Rs. 46,900)

Apple’s iPad Air 2020 मॉडल की कीमत सेल में 54,900 रुपये से घटकर 46,900 रुपये हो गई है। आईपैड एयर 2020 Apple के A14 Bionic प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 01.9 इंच लिक्विड रैटिना डिस्प्ले के साथ True Tone मिलता है। पुराना टैबलेट बदलने से आप 13,750 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।

Buy now at: Rs. 46,900 (MRP Rs. 54,900)
 

 



Source link

  • Tags
  • Amazon
  • amazon sale
  • great indian festival
  • great indian festival 2021
  • अमेजन
  • अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021
  • अमेज़न सेल
Previous articleSA vs BAN, Live cricket score T20 World cup : साउथ अफ्रीका के सामने बांग्लादेश की मजबूत चुनौती
Next articleBabysitter GETS REVENGE On EVIL KIDS, What Happens Will Shock You | Dhar Mann
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular