Amazon Smartphone Upgrade Days Sale: अगर अपने पुराने फोन से बोर हो चुके हैं और नया एडवांस फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेजन आपको अपना मोबाइल फोन अपग्रेड करने का शानदार मौका दे रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने स्मार्टफोन अपग्रेड डेज (Amazon Smartphone Upgrade Days) का ऐलान किया है. इस दौरान सैमसंग, वनप्लस, आईफोन समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील दी जा रही है ताकि आप अपने मोबाइल फोन को अपग्रेड कर सकें.
अमेजन ने स्मार्टफोन के साथ-साथ Amazon Smart TV Upgrade Days की भी घोषणा की है. अमेजन की इन डील्स को सैमसंग सपोर्ट कर रहा है. अपग्रेड डेज सेल में नए स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और एक्सेसरीज़ पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं. यहां आप वनप्लस (OnePlus Smartphone), शाओमी (Xiaomi Smartphone), सैमसंग (Samsung Smartphone), ऐप्पल (Apple iPhone), वीवो (Vivo Mobile Phone) और ओप्पो (Oppo Smartphone) सहित अन्य ब्रांडों के स्मार्टफोन पर 10% तक की अतिरिक्त छूट का आनंद ले सकते हैं. यह ऑफर 10 मार्च तक रहेगा.
अमेजन स्मार्टफोन-स्मार्ट टीवी अपग्रेड डेज में सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung S20 FE 5G और Samsung S22 Ultra, वनप्लस नॉर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2), Redmi Note 10 सीरीज, Redmi 9A स्पोर्ट्स, रेडमी के स्मार्ट टीवी, Sony TV, सैमसंग क्रिस्टल टीवी (Samsung Crystal TV), वनप्लस स्मार्ट टीवी (OnePlus Smart TV) पर बेहतरीन बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- धमाल मचाने आ गया Nokia 2760 Flip, एक बार की चार्जिंग पर चलेगा 18 दिन
बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई
अमेजन की इस सेल में आप सिटी बैंक (Citi Bank Card) और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड (Bank of Baroda Credit Card) का उपयोग करके 1,000 तक की 10% छूट का फायदा ले सकते हैं. यहां आप स्मार्टफोन की खरीद पर आसान किस्तों वाली नो-कॉस्ट ईएमआई (No-Cost EMI) और एक्सचेंज ऑफर (exchange offers) का भी लाभ उठा सकते हैं.
अमेजन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) 20,000 रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड (HDFC Bank Card) पर 6 महीने की मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 3 महीने की अतिरिक्त नो कॉस्ट ईएमआई जैसे लाभ शामिल हैं.
सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung smartphones)
अमेजन की इस सेल में Samsung S20 FE 5G स्मार्टफोन 38,499 रुपये में मिल रहा है. Samsung S22 Ultra स्मार्टफोन 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,07,999 रुपये में उपलब्ध है.
ऐप्पल आईफोन (Apple iPhone)
Apple iPhone 12 पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. डुअल कैमरे वाला यह फोन मात्र 52,499 रुपये में मिल रहा है.
iQOO smartphones
iQOO 9 Pro 5G स्मार्टफोन 54,990 रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO 9 SE स्मार्टफोन मात्र 27,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर ICICI bank क्रेडिट कार्ड द्वारा 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह iQOO Z3 फोन 15,990 रुपये और iQOO Z5 स्मार्टफोन 18,490 रुपये में उपलब्ध हैं.
वनप्लस स्मार्टफोन (OnePlus smartphones)
अमेजन के अपग्रेड डेज में वनप्लस स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट और ईएमआई जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. यहां आप OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन को 22,499 रुपये और OnePlus Nord 2 फोन को 28,499 रुपये में अपने घर ला सकते हैं. इन फोन को तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. OnePlus 9RT फोन को 38,999 रुपये, OnePlus 9R स्मार्टफोन को 32,499 रुपये, OnePlus 9Pro को 51,999 और OnePlus 9 फोन को 36,999 रुपये खरीदा जा सकता है. इन फोन पर विभिन्न बैंक द्वारा 3000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Amazon, Iphone, Mobile Phone, Oneplus, Smartphone, Smartphone sale