Monday, December 20, 2021
HomeगैजेटAmazon और Paytm पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस,...

Amazon और Paytm पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस, जानिए कैसे


नई दिल्ली. पेमेंट कंपनी मोबिक्विक (MobiKwik) ने हाल ही में एक प्रीपेड कार्ड मोबिक्विक रुपे कार्ड (MobiKwik RuPay Card) पेश किया है. कंपनी ने इस प्रीपेड कार्ड के लिए एनपीसीआई (NPCI) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ हाथ मिलाया है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रुपे (Rupay) कार्ड को स्वीकार करते हैं.

यह कार्ड एक प्रीपेड कार्ड है जो आपके मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस से लिंक होगा यानी इस कार्ड के जरिए भी आप वॉलेट बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी के मर्चेंट नेटवर्क के अलावा अन्य मर्चेंट को इस कार्ड के जरिए पेमेंट किया जा सकता है. यह 16 अंकों का एक रुपे कार्ड है जिसमें एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर होता है.

ये भी पढ़ें- Paytm लाया नई सर्विस, किया रेंट पेमेंट फीचर का विस्तार, अब कार और फर्नीचर रेंटल भी शामिल

इस कार्ड के जरिए आप अपने वॉलेट बैलेंस को हर जगह इस्तेमाल कर पाएंगे जहां रुपे कार्ड के जरिए पेमेंट लिए जाते हैं. अगर कोई ऑनलाइन मर्चेंट जो मोबिक्विक वॉलेट से पेमेंट नहीं लेते हैं, वहां डेबिट/क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और मोबिक्विक रुपे कार्ड का 16 अंकों का नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी डालकर पेमेंट करना होगा. इसका मतलब हुआ कि आप मोबिक्विक रुपे कार्ड के जरिए आप मोबिक्विक वॉलेट बैलेंस को अमेजन और पेटीएम पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- New Labour Code: हफ्ते में 2 के बजाए 3 दिन मिलेगी छुट्टी! FY23 तक लागू हो सकते हैं चार लेबर कोड

पेटीएम ने भी लॉन्च किया है वॉलेट ट्रांजिट कार्ड
बता दें कि हाल ही में पेटीएम ने वॉलेट ट्रांजिट कार्ड (Paytm Wallet Transit Card) लॉन्च किया है. यह कार्ड एक प्रीपेड कार्ड है जो आपके पेटीएम वॉलेट बैलेंस से लिंक होगा. इस कार्ड को रुपे (Rupay) प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. फिलहाल इसे वर्जुअल कार्ड में रूप में दिया जा रहा है और जल्द ही फिजिकल कार्ड भी दिया जाएगा. यह 16 अंकों का एक कार्ड होगा जिसमें एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर होंगे. इस कार्ड के जरिए आप अपने पेटीएम वॉलेट बैलेंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन हर जगह इस्तेमाल कर पाएंगे जहां रुपे कार्ड के जरिए पेमेंट स्वीकार किए जाते हैं.

Tags: Mobikwik, Rupay





Source link

  • Tags
  • Amazon
  • Axis Bank
  • Cashback Offer
  • Credit Card
  • debit card
  • MobiKwik
  • Mobikwik Card
  • MobiKwik RuPay Card
  • Mobikwik wallet
  • Npci
  • Paytm
  • prepaid card
  • rupay card
  • अमेजन
  • एक्सिस बैंक
  • एनपीसीआई
  • कैशबैक
  • कैशबैक ऑफर
  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • पेटीएम
  • प्रीपेड कार्ड
  • मोबिक्विक
  • मोबिक्विक कार्ड
  • मोबिक्विक रुपे कार्ड
  • मोबिक्विक वॉलेट
  • रुपे कार्ड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular