Bengaluru to Mysuru Highway Plan: भारत के हाईवे नित-नया आकार ले रहे हैं. अब घंटों की दूरी मिनटों में तय हो रही है. सड़कों के निर्माण में हमारे देश में रोजाना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत में प्रतिदिन 38 किलोमीटर की दर से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इन कड़ी में ताजा खबर है कि वे दिन दूर नहीं जब आप बेंगलुरु से मैसूर की यात्रा मात्र 75 मिनट में पूरी कर लेंगे.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कर्नाटक में मैसूर और बेंगलुरु के बीच की दूर कम करने को लेकर तेजी से काम चल रहा है. करीब 120 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है और यह काम इस साल अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हाईवे से बेंगलुरु से मैसूर के बीच की करीब 3 घंटे की दूरी सिमट कर महज 75 मिनट की हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: सड़कों पर नहीं होंगे टोल प्लाजा, GPS से कटेगा टैक्स
अक्टूबर में पूरा होगा काम
नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, कर्नाटक में नेशनल हाईवे-275 का बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड, 10-लेन का 117 किलोमीटर लंबा हिस्सा है. इसे 8,350 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है और अक्टूबर, 2022 तक यह पूरा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे से कर्नाटक के दो महत्वपूर्ण शहर के बीच दूरी कम होगी और संपर्क बढ़ जाएगा. इससे दोनों ही क्षेत्रों में पर्यटन और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.
यह भी पढ़ें- अब गरीब आदमी के पैसों से बनेंगी देश की सड़कें, जानें नितिन गडकरी का बड़ा प्लान
कई समस्याओं का समाधान
बता दें कि कर्नाटक (Karnataka) की बेंगलुरु आर्थिक राजधानी है तो मैसूर (Mysuru) सांस्कृति विरासत. इन दो बड़े शहरों के अलावा यह हाईवे मंगलौर (Mangalore), कोडागु (Kodagu) और केरल के कुछ हिस्सों को भी बेंगलुरु से जोड़ेगा. पूरे हाईवे को पूरी तरह से एक्सेस-कंट्रोल सुविधा के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें पूरे हाईवे में दोनों तरफ सर्विस रोड का प्रावधान है.
बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड खंड एक अत्याधुनिक परियोजना होगी जिसमें 8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, 9 बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, 4 आरओबी और 5 बाईपास जैसी कई संरचनाएं होंगी. इससे ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कत तो कम होगा ही साथ ही प्रदूषण की समस्या भी कम होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bengaluru, Highway, Karnataka, Nitin gadkari