आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे एलोवेरा के विषय में हम आज आपको बताने जा रहे हैं जैसे एलो वेरा स्किन और बॉडी के लिए एक रिस्क फैक्टर बन सकता है।
नई दिल्ली
Updated: February 06, 2022 11:04:45 am
यूं तो एलोवेरा काफी गुणों से भरपूर होता है । और इसका इस्तेमाल स्किन केयर हेयर केयर और साथ साथ हेल्थ के लिए भी होता है । परंतु क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा के यही गुण अभी कभी आपको नुकसान दे भी दे सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे एलोवेरा के कुछ गुण आपके स्किन और बॉडी के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं । और इसका कितने मात्रा में इस्तेमाल करना ही आपके लिए सही होगा। और कैसे इसकी मात्रा बढ़ने के बाद यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकते हैं।
risks of using aloe vera for skin and body
बच्चों पर सावधानी से करें इस्तिमाल 12 वर्ष से कम उम्र के लोगों को एलोवेरा जेल का उपयोग सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि इससे प्रतिकूल प्रतिक्रिया हो सकती है। यदि कोई लड़का या लड़की गिरे हुए हैं और आप इस रसीले पौधे से घाव को ठीक करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि दो बार सोचें और दर्द और सूजन से राहत देने वाला कोई अन्य उपाय चुनें। क्षतिग्रस्त त्वचा पर एलोवेरा, गलत मात्रा में, प्रतिकूल हो सकता है।
डायरेक्ट न करें यूज एलोवेरा का इस्तेमाल कभी भी डायरेक्ट ना करें । ऐसे तो एलोवेरा गुणों से भरपूर होता है परंतु इसका इस्तेमाल डायरेक्ट करना आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कई सारे लोगों को एलोवेरा से एलर्जी भी होती है। इसलिए आपको एलोवेरा को किसी चीज के साथ मिक्स करके इस्तेमाल करना चाहिए। बालों और चेहरे पर अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एलोवेरा को बादाम तेल या फिर ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करके लगाना चाहिए।
Health tips : जाने अस्थमा को ठीक करने के घरेलू उपचार
एलोवेरा या एलोवेरा का उपयोग करने पर एक और जोखिम
संवेदनशील त्वचा को परेशान कर सकती है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सभी प्रकार की त्वचा एक जैसी नहीं होती है, इसलिए उनके उपयोग को नियंत्रित करना सबसे अच्छा है और पहले किसी विशेषज्ञ से पूछें कि क्या आप इस पौधे का मास्क लगा सकते हैं, क्योंकि इससे त्वचा में एलर्जी, जलन और सूजन हो सकती है।
अगली खबर