नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी नई फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर चर्चा में हैं. वह पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. अब आलिया ‘आरआरआर’ की स्टारकास्ट के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंच गई हैं. शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इशारों-इशारों में उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछ लेते हैं, जिसे सुनकर वह शरम के मारे लाल हो गईं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.
कपिल का सवाल सुन शरमा गईं आलिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल (Kapil Sharma) आलिया से पूछते हैं, ‘RRR’ साइन करने से पहले आपने फिल्म की कहानी सुनी थी या फिर सिर्फ ‘आर’ का नाम सुनते ही हां कर दिया था? ये सुनते ही आलिया शर्माने लगती हैं और वहां बैठे राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं.
कृष्णा ने आलिया को कपूर के नाम से छेड़ा
इसके बाद वीडियो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की एंट्री होती हैं, जो दक्षिण भारतीय स्टाइल में महिला के गेटअप में सज-धजकर पहुंचते हैं. वह आलिया से कहते हैं, मझे आपकी वो फिल्म बहुत अच्छी लगी थी ‘कपूर एंड संस’. उसका सीक्वल कब आ रहा है, कपिल पूछते हैं, कौन सा सीक्वल? इस पर कृष्णा कहते हैं, ‘कूपर एंड बहूज’. ये सुनकर आलिया की हंसी छूट जाती है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि आलिया (Alia Bhatt) की फिल्म ‘आरआरआर’ 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी. इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं. अजय देवगन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. हाल ही में फिल्म ‘आरआरआर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म से आलिया साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी, जो 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- आधी क्रिस्चियन हैं करीना और करिश्मा, पंजाबी परिवार में धूमधाम से मनाया जाता है X’Mas
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें