Ajay Devgn Film Bholaa: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम ‘भोला’ ( Bholaa) है. ये फिल्म अगले साल 30 मार्च, 2023 को रिलीज होगी.
तब्बू के साथ आएंगे नजर
अजय देवगन ने फिल्म का ऐलान करते हुए बताया कि इसमें उनके साथ तब्बू (Tabu) बतौर को-एक्ट्रेस होंगी. खास बात है कि तब्बू अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ इससे पहले कई और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर से अजय देवगन को तब्बू के साथ देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा.
साउथ फिल्म ‘कैथी’ की है रीमेक
खबरों की मानें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साउथ फिल्म ‘कैथी’ (Kaithi) की रीमेक है. इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से दबंग पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को अजय देवगन, टी सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
चचेरे भाई कर रहे डायरेक्ट
खास बात है कि अजय देवगन की इस फिल्म को उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘भोला’ फिल्म के मुहूर्त शॉट की शूटिंग इसी साल जनवरी में की गई थी.
जानिए क्या है फिल्म ‘कैथी’ की कहानी
अजय देवगन की ‘भोला’ ( Bholaa) फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है. ‘कैथी’ फिल्म 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में साउथ के एक्टर कार्ती नजर आए थे. कार्ती ने डिली का किरदार निभाया था, जो जेल से रिहा होने के बाद अपनी बेटी से पहली बार मिलने का प्रयास करता है. पुलिस द्वारा ड्रग्स रैकेट पर छापा मारने के कारण डिली को अपनी बेटी से मिलने में मुश्किल आती है. हो सकता है कि हिंदी दर्शकों के अनुसार फिल्म की कहानी में थोड़ा बदलाव किया जाए. हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें