Aishwarya Rai Bachchan on Joint Family: संयुक्त परिवार के फायदे भी हैं तो थोड़े-बहुत नुकसान भी, और यह बहुत नैचुरल भी है, क्योंकि जब चार बरतन एकसाथ रहेंगे तो खटकेंगे भी. लेकिन आज कल के कपल शादी के बाद संयुक्त परिवार से दूर रहकर अपनी जिंदगी जीना चाहता हैं. क्योंकि संयुक्त परिवार की वही बातें उनके दिमाग में फिट है कि संयुक्त परिवार आजादी नहीं देगा, अनावश्यक टोकाटाकी होगी या फिर परिवार में कलह होगा. लेकिन आज के समय में संयुक्त परिवार का होना और उस परिवार में रहना सौभाग्य की बात है.
जब साल 2009 में ओपरा विनफ़्रे भारत आई थीं और उन्होंने ऐश-अभिषेक से पूछा था कि ‘वह माता-पिता के साथ रहने के बाद भी काम कैसे कर लेते हैं?’ इस सवाल पर ऐश्वर्या ने जवाब दिया था कि ‘संयुक्त परिवार में रहना इतना भी बुरा नहीं है. वहां एक अलग सा अपनापन है.’ सयुंक्त परिवार में रहना कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. यहां आप चीजों को शेयर करना सीखते हो. आइए जानते हैं संयुक्त परिवार में रहने का फायदे.
अकेलापन का एहसास न होना
अकेले रहने वालों को जीवन में अधिक तनाव का सामना करना होता है, जबकि संयुक्त परिवार में लोग अधिक खुशहाल रहते हैं. एक साथ रहने का यह भी फायदा है कि आप अधिक हेल्दी और हैप्पी रहते हैं. क्यों कि आप अपने दुःख दर्द दूसरों से बाँट पाते हैं. दुःख के समय किसी अपने का साथ और सर पर प्यार भरा हाथ बहुत मायने रखता है
कम कमाई में भी काम चल जाना
सयुंक्त परिवार में रहना कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. यहां आप चीजों को शेयर करना सीखते हो. चाहे खाना हो, रूम हो, खिलौने हो, कार हो या आलमारी, आप अपनी चीज़ें दूसरों के साथ बांट कर आनंद लेने का हुनर बचपन से ही सीख जाते हो. आप को इस का फायदा भी मिलता है. यदि कोई चीज़ जो जरुरी है और आप के पास नहीं वह घर के दुसरे सदस्य के जरिये आसानी से उपलब्ध हो जाती है. कभीकभी जीवन का ऐसा दौर भी आता है जब आर्थिक परेशानी आप का रास्ता रोकने को तैयार हो जाता है. ऐसे समय में भी सयुक्त परिवार की बदौलत आप परेशानियों से आसानी से उबर सकते हैं.
बच्चों को मिलता है अच्छा माहौल
बच्चों के पालनपोषण के लिए संयुक्त परिवार का माहौल अच्छा माना जाता है.बच्चे कब दादादादी बुआ चाचा के हाथों पल जाते है पता ही नहीं चलता. बच्चे के मानसिक विकास क्व लिए भी भरा पूरा परिवार अच्छा साबित होता है.
Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव