Saturday, February 5, 2022
HomeगैजेटAirtel Xstream Premium पैक में मिलेगा कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस, अब...

Airtel Xstream Premium पैक में मिलेगा कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस, अब कीमत 149 रुपये से शुरू…


Airtel Xstream Premium पैक ओवर-द-पैक (OTT) प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट का एक्सेस लेकर आता है, जिसमें Eros Now, SonyLIV और Epic On प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इसकी कीमत अब 149 रुपये प्रति महीना व वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपये है। आपको बता दें, पहले इस सब्सक्रिप्शन के लिए 49 रुपये प्रति महीना व 499 रुपये प्रति वर्ष का भुगतान करना होता था। Airtel का दावा है कि Xstream सर्विस में 10,000 से भी ज्यादा फिल्में, टीवी शो और ऑरिज़नल शामिल हैं। इसमें आपको अंग्रेजी के साथ 13 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

Airtel Xstream Premium पैक की मासिक और वार्षिक कीमत में हुए बदलावों को सबसे पहले TelecomTalk द्वारा स्पॉट किया गया था। नई कीमतें Airtel Xstream ऐप और वेबसाइट पर लिस्ट है। यह सर्विस SonyLIV, Lionsgate Play, Eros Now, ManoramaMax, Hoichoi, ShemarooMe, Ultra, Epic On, ShortsTV, KLIKK, Divo, Dollywood Play और Namma Flix कॉन्टेंट का एक्सेस लेकर आती है। हालांकि, Gadgets 360 ने स्वतंत्र रूप से नए पैक की मौजूदगी को वेरिफाई किया है।
 

Airtel Xstream साइट पर उपलब्ध जानकारी मं देखा जा सकता है कि प्रीमियम पैक लेने वाले ग्राहकों को दो स्क्रीन पर कॉन्टेंट का एक्सेस प्राप्त होगा। Android और iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध Airtel Xstream Box या फिर Xstream app के जरिए कॉन्टेंट एक्सेस किया जा सकता है। ठीक इसी तरह यूज़र्स कॉन्टेंट को अपने Android TV या Fire TV पर Airtel Xstream ऐप या साइट के जरिए देख सकते हैं।

बंडल पैक के अलावा, एयरटेल एक्स्ट्रीम स्टैंडअलोन सब्सक्रिप्शन के माध्यम से विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस ऑफर करता है।

आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि एक्स्ट्रीम प्रीमियम पैक केवल एयरटेल ग्राहकों के लिए बी उपलब्ध है। हालांकि, दिसंबर 2020 में टेलीकॉम कंपनी ने इस कॉन्टेंट सब्सक्रिप्शन को नॉन-एयरटेल ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध कराया था, जिसकी कीमत 49 रुपये प्रति महीना से शुरू होती थी।

 



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • airtel xstream
  • airtel xstream premium
  • xstream
  • एयरटेल
  • एयरटेल एक्स्ट्रीम
  • एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम
Previous articleइस इलेक्ट्रिक बाइक ने Royal Enfield और Hero को पीछे छोड़ा, जमकर हो रही खरीदारी, जानें क्या है वजह
Next articleऑस्‍ट्रेलिया के सबसे अमीर शख्‍स ने फेसबुक पर किया मुकदमा, यह है वजह
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular