Airtel Rs 359 recharge Plan
Airtel और Vi के जिस रीचार्ज प्लान की जानकारी आज हम देने जा रहे हैं, वो है 356 रुपये का रीचार्ज प्लान। एयरटेल की बात करें, तो कंपनी 359 रुपये में कई सारे बेनेफिट्स अपने ग्राहकों को प्रदान करती है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग बेनेफिट प्राप्त होता है, जिसकी मदद से आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल के जरिए अनलिमिटिड बातें कर सकते हैं। साथ ही प्लान में डेली 100 एमएसएस की सुविधा भी प्राप्त होती है। बता दें, यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें ग्राहकों को डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा एक्सेस प्राप्त होता है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ यह प्लान 56 जीबी डाटा मुहैया कराता है।
एयरटेल के खास बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान ग्राहकों को 28 दिन तक के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का भी फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।
Vi (Vodafone Idea) Rs 359 recharge Plan
वहीं, दूसरी ओर Vi (वोडाफोन आइडिया) कंपनी भी एयरटेल के समान 359 रुपये का रीचार्ज प्लान लेकर आती है। इस प्लान में भी वीआई ग्राहकों को 28 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। प्लान के तहत मिलने वाले टेलीकॉम बेनेफिट्स भी काफी हद तक एक जैसे ही हैं। इस प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग, डेली 2 जीबी डाटा और डेली 100 एमएसएस की सुविधा फ्री मिलती है।
अंतर की बात करें, तो वीआई के प्लान में एयरटेल के समान ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता, लेकिन यह कंपनी अपने ग्राहकों को Night data और Weekend Data Rollover की सुविधा प्रदान करती है। नाइट डाटा बेनेफिट के तहत ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड डाटा का इस्तेमाल कर सकता है, जो कि उसके डेली डाटा कोटा में से नहीं काटा जाता। इसके अलावा, वीकेंड डाटा रोलओवर बेनेफिट के तहत सोमवार से शुक्रवार तक बचे डाटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को किया जा सकता है।