Jio Airtel Vi Prepaid Recharge: मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. आप भी अगर अब रिचार्ज कराने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले चेक कर लें कि आपको कितना डेटा और कॉलिंग चाहिए और वह किस प्लान में मिलेगा. हम यहां आपको Jio, Airte और Vi के प्लान्स के उन बारे में बता रहे हैं जो कि 250 रुपये से सस्ते हैं.
Jio Prepaid Plan Under 250 Rupees
जियो 179 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान में रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 24 दिनों के लिए रोजाना 100 एसएमएस दे रहा है. जो लोग रोजाना 1.5GB डेटा चाहते हैं, वे 239 रुपये का Jio प्रीपेड प्लान खरीद सकते हैं. यहां तक कि यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा देता है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. जो लोग वाई-फाई का उपयोग कर रहे हैं और उन्हें अधिक डेटा की जरूरत नहीं है, वे 155 रुपये का Jio प्लान देख सकते हैं. यह कुल 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ 50 एसएमएस देता है. एक बार खरीदने के बाद यह प्लान 28 दिनों तक वैलिड रहेगा.
यह भी पढ़ें: Instagram Tips: बिना कोई ऐप डाउनलोड किए चुपके से ऐसे देखें इंस्टाग्राम स्टोरी, यूजर को नहीं चलेगा पता
Airtel Prepaid Plan Under 250 Rupees
एयरटेल 179 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश कर रहा है, जो 2GB डेटा, 300 एसएमएस और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है. अगर देखें तो जियो 155 रुपये के प्लान में इतनी सुविधाएं दे रहा है. 239 रुपये का भी एयरटेल का प्लान है, जिसमें रोजाना केवल 1GB डेटा, 100 एसएमएस और 24 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है. दोनों प्लान में अमेजन प्राइम मोबाइल वर्जन की फ्री मेंबरशिप, हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक भी मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Best Camera Phone: 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 20 हजार रुपये से भी कम
Vi Prepaid Plan Under 250 Rupees
Vi के पास केवल 250 रुपये के तहत एक प्रीपेड प्लान है और वह है 179 रुपये का रिचार्ज पैक है. यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS प्रदान करता है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह प्लान केवल 28 दिनों के लिए कुल 2GB डेटा देता है. जो लोग रोजाना 1GB डेटा चाहते हैं, उन्हें नया 269 रुपये का वीआई रिचार्ज प्लान खरीदना होगा.
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi: इन प्लान्स में मिल रही हैं Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar जैसी सुविधाएं