Tuesday, November 23, 2021
Homeटेक्नोलॉजीAirtel ने प्रीपेड प्लांस की टैरिफ दरों में की 25% तक की...

Airtel ने प्रीपेड प्लांस की टैरिफ दरों में की 25% तक की बढ़ोतरी, जानिए हर प्लान की नई दरें


Airtel Prepaid Plans : एयरटेल यूजर्स के लिए बुरी खबर है. भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान को महंगा कर दिया है. कंपनी ने प्रीपेड प्लान की टैरिफ दरों में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. ये बढ़ोतरी अलग-अलग प्लान पर की गई है. कंपनी का कहना है कि नई टैरिफ दरें 26 नवंबर 2021 से लागू होंगी. इसी साल कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान की टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की थी. आइए जानते हैं किस प्लान में हुई है कितनी वृद्धि.

अब सबसे सस्ता प्लान 99 रुपये का

अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये का था. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं 149 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 179 रुपये का भुगतान करना होगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन की है. वहीं 219 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 265 रुपये देने होंगे. इसमें भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 28 दिन वाले 249 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे. 298 रुपये वाले 28 दिन के प्लान के लिए आपको 359 रुपये देने होंगे.

56, 84 और 365 दिन की वैलिडिटी प्लान में भी बढ़ोतरी

कंपनी ने 28 दिन वाले प्लान के अलावा 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के चार्ज भी बढ़ाए हैं. इन सब प्लान में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.

डेटा टॉपअप प्लान भी बदला

कंपनी ने दरों में बदलाव सिर्फ कॉलिंग या वैलिडिटी प्लान में ही नहीं किया है, बल्कि नई दरें डेटा टॉपअप प्लान के लिए भी जारी की गईं हैं. अब 48 रुपये के प्लान को 58 रुपये का कर दिया गया है. 98 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 118 रुपये देने होंगे. वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए आपको 301 रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें

WhatsApp New Feature: अब WhatsApp के मैसेज पर भी दे सकेंगे रिएक्शन, बीटा वर्जन पर आया कंपनी का नया फीचर

Most Hacked Password: अगर इन 20 में से कोई पासवर्ड आपने भी रखा है तो हो जाएं सावधान! एक सेकेंड में हो सकता है हैक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

I Survived 100 Days in Badlands Minecraft (Hindi Gameplay)

The Dyatlov Pass Incident In Hindi || Mystery Video || Horryone ||

UNKI TRUE FEELINGS KYA HAI – CURRENT TRUE FEELINGS- TIMELESS HINDI TAROT READING 🌹💖🤗