Friday, March 25, 2022
HomeगैजेटAirtel भारत में जल्द शुरू करेगी 5G सर्विस, गुरूग्राम में दिखाया 5G...

Airtel भारत में जल्द शुरू करेगी 5G सर्विस, गुरूग्राम में दिखाया 5G का दम


Airtel अपनी 5G सर्विसेज भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है। बीते दिन कंपनी ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क का प्रदर्शन किया, जिसके बाद इंटरव्यू में कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार जब स्पेक्ट्रम नीलामी पूरी कर लेगी, उसके तुरंत बाद कंपनी की 5जी सर्विसेज भारत में शुरू कर दी जाएंगीं। कंपनी इस कदम के माध्यम से रिलायंस जियो से आगे निकलने की कोशिश करेगी जो वर्तमान में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) के दिए गए 3,500MHz बैंड टेस्ट स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करके एक सराउंड वीडियो का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गुरूग्राम के मानेसर में स्थित कंपनी के नेटवर्क एक्सपीरियंस सेंटर में किया गया। 

91Mobiles को दिए गए एक इंटरव्यू में सीटीओ रनदीप शेखॉन ने बताया कि एयरटेल स्पेक्ट्रम ऑक्शन पूरा होने के बाद 2-3 महीने के भीतर ही अपनी 5जी सर्विसेज को लॉन्च कर देगी। 

उन्होंने कहा, “यह कोई दौड़ नहीं है। हमें लगता है कि स्पेक्ट्रम ऑक्शन के बाद एयरटेल 5जी सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार है।” उन्होंने संकेत दिया कि देश में 5जी प्लान्स का टैरिफ 4जी प्लान्स के समान ही होगा। 

Airtel ने 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में कपिल देव की 175 रन की पारी का स्टेडियम अनुभव दोबारा से जीवंत करते हुए अपनी 5G क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इसने 4K वीडियो को 50 यूजर्स के लिए एक साथ प्ले किया। नेटवर्क में 200Mbps की औसत स्पीड थी और 20 मिलीसेकेंड की लेटेंसी थी। 

टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन के नेटवर्क को दर्शाने के लिए कपिल देव का 5G पावर्ड होलोग्राम भी दिखाया। यह नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) और स्टैंडअलोन (SA) मोड में 3,500MHz बैंड टेस्ट स्पेक्ट्रम में Ericsson 5G Radio पर चल रहा था।

पिछले साल जनवरी में एयरटेल ने हैदराबाद में अपने 5जी नेटवर्क का लाइव डेमो किया था। उसके बाद जून में कंपनी ने इसे गुरूग्राम में शुरू किया जिसमें टेस्टिंग फेज में यह 1Gbps तक की स्पीड ऑफर कर रही थी। Airtel ने देश में अपने 5जी नेटवर्क रोलआउट को मजबूत करने के लिए पिछले साल क्वालकॉम के साथ टाइ-अप भी किया था। 

Airtel की तरह Jio ने भी पिछले साल घोषणा की थी कि वह अपने 5G नेटवर्क को 1Gbps तक की स्पीड के साथ टेस्ट कर रही है। जियो के साथ इसमें Google, Intel और Qualcomm भी जुड़े हुए हैं।



Source link

  • Tags
  • 5G in India
  • 5जी सर्विसेज
  • Airtel
  • airtel 5g
  • airtel 5g trials
  • dot
  • जियो 5जी ट्रायल
  • भारत में 5जी
  • भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत
Previous articlePAK vs AUS: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 115 रन से धूल चटाकर 1-0 से सीरीज किया अपने नाम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

PAK vs AUS: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 115 रन से धूल चटाकर 1-0 से सीरीज किया अपने नाम

1000 मिस्ट्री बटन चैलेंज #4 | केवल 1 आपको भागने देता है RaPaPa Challenge