Saturday, March 12, 2022
HomeगैजेटAirtel के 250 रुपये से कम की कीमत में आने ये हैं...

Airtel के 250 रुपये से कम की कीमत में आने ये हैं 5 ‘पैसा वसूल’ रीचार्ज प्लान


Airtel कंपनी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों की लिस्ट में दूसरी सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर है। महंगे रीचार्ज प्लान प्रदान करने के बावजूद आज भी कई यूज़र्स नेटवर्क के हिसाब से एयरटेल कंपनी को ही चुनते हैं। एयरटेल कंपनी अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में कई रीचार्ज प्लान लेकर आती है। कंपनी के 250 रुपये से कम की कीमत में आने वाले रीचार्ज प्लान को चुनने की बात करें, तो कंपनी यूज़र्स एक नहीं दो नहीं बल्कि कई शानदार विकल्प पेश करती है। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको कंपनी के ऐसे ही 5 बेस्ट रीचार्ज प्लान की जानकारी देंगे, जो कि आपको 250 रुपये से कम की कीमत में प्राप्त होंगे।
 

Airtel Prepaid Plans Under Rs 250

किफायती रीचार्ज प्लान की इस लिस्ट में सबसे कम की कीमत वाले प्लान की बात करें, तो यह 99 रुपये की कीमत में आता है। 99 रुपये की कीमत में एयरटेल कंपनी अपने ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 200MB डाटा और 99 रुपये का टॉकटाइम प्रदान करती है। टॉकटाइम में कंपनी 1 पैसा प्रति सेकेंड यूज़र्स से वसूलती है। 99 रुपये के बाद कंपनी का अगला किफायती विकल्प 155 रुपये का रीचार्ज प्लान हो सकता है। इस रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 24 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 1 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और 300 एमएसएम की सुविधा शामिल है।

1 जीबी डाटा से ज्यादा की जरूरत पूरी करने के लिए आप एयरटेल के 179 रुपये के रीचार्ज प्लान का रूख कर सकते हैं। यह प्लान आप 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग और 300 एमएसएम की सुविधा प्रदान करता है।

इसके बाद के रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली डाटा की सुविधा मिलती है। यह प्लान 209 रुपये है, जो कि 21 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1 जीबी डाटा का एक्सेस मिलता है। 21 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से ग्राहकों को प्लान में कुल मिलाकर 21 जीबी डाटा प्राप्त होता है। डाटा के अलावा, प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग, और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है।

एयरटेल का 239 रुपये वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स 209 रुपये के प्लान के समान है। हालांकि, 24 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 24 जीबी डाटा का एक्सेस प्रदान करता है।

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Pencil का Design ऐसा क्यों होता है? | Why There Is Black Part On Top Of Pencils? | Facts | FE Ep#142

Imlie Spoiler Alert: आर्यन फिर पार कर देगा सारी हदें, अपनी जान दांव पर लगाएगी इमली