Tuesday, November 16, 2021
HomeगैजेटAirtel के इस रीचार्ज पैक में रोज़ मिलेगा 500MB Extra डाटा

Airtel के इस रीचार्ज पैक में रोज़ मिलेगा 500MB Extra डाटा


Bharti Airtel ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए डेली 500MB फ्री एक्स्ट्रा डाटा बेनेफिट का ऐलान किया है। यह बेनेफिट कंपनी के मौजूदा 249 रुपये के प्लान पर मान्य होगा, जिसमें फिलहाल यूज़र्स केवल डेली 1.5 जीबी डाटा डाटा का ही इस्तेमाल कर सकते थे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है। एयरटेल के द्वारा प्लान में किए गए बदलाव के बाद यह प्लान Reliance Jio के 249 रुपये प्लान के समान हो गया है, जिसमें सभी बेनेफिट्स एक समान है। हालांकि, यदि इसकी तुलान Vodafone Idea के प्लान से करें, तो उसमें आपको अभी भी डेली 1.5जीबी डाटा का ही एक्सेस प्राप्त होगा।

Airtel के 249 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में हुए बदलाव की जानकारी सबसे पहले TelecomTalk द्वारा सार्वजनिक की गई थी। यूज़र्स डेली 500MB एक्स्ट्रा बेनेफिट का लाभ Airtel Thanks ऐप के माध्यम से ले सकते हैं। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में एक महीने तक का Amazon Prime Video Mobile Edition, 1 साल के लिए Shaw Academy, तीन महीने का Apollo 24|7 Circle, Free Hellotunes सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूज़कि, Shaw Academy के फ्री ऑनलाइन कोर्स और FASTag रीचार्ज पर 100 रुपये तक का कैशबैक आदि बेनेफिट्स शामिल है।

जैसे कि हमने बताया एयरटेल का 249 रुपये का रीचार्ज प्लान Jio के 249 रुपये के रीचार्ज प्लान के समान है, इसमें ग्राहकों को डाटा, कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। इनमें अंतर केवल सब्सक्रिप्शन का है। जियो के रीचार्ज में आपको Jio offers JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सब्सक्रिप्शन मिलता है।

वोडाफोन आइडिया कंपनी के 249 रुपये के रीचार्ज प्लान की बात करें, तो इसमें अभी भी केवल 1.5 जीबी डेली डाटा एक्सेस प्रदान किया जाता है। हालांकि, इसमें Binge All Night और Weekend Data Rollover जैसी सुविधाएं कंपनी मुहैया कराती है। ‘Binge All Night’ बेनेफिट में आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, खास बात यह है कि रात में इस्तेमाल किया डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं कटेगा। इसके अलावा, वीकेंड डाटा रोलओवर बेनेफिट के तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 2 जीबी डाटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप शनिवार और रविवार वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं।
 



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • airtel thanks app
  • Jio
  • vodafone idea
  • एयरटेल
  • एयरटेल थैंक्स ऐप
  • वोडाफोन आइडिया
Previous articleसर्दियों में मूली खाने से कंट्रोल रहेगा ब्लड प्रेशर, जानिए मूली खाने के 5 फायदे
Next articleउत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन हुए शुरू
RELATED ARTICLES

पहले से और भी सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4GB RAM, HD+ डिस्प्ले

स्लो हो गया है Laptop, तो न हों परेशान! इन Setting को बदल कर आसानी से बढ़ा सकते हैं स्पीड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नासा भी हैरान – जब रात को एक लड़की चोरी से निधिवन में घुस गई, तो उसने ये देखा 😱 | Nidhivan Mystery

पहले से और भी सस्ता हुआ 6000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4GB RAM, HD+ डिस्प्ले