नए अपडेट के बाद 265 रुपये के Airtel रीचार्ज प्लान में आपको 1 जीबी डेली डाटा की जगह 1.5 जीबी डेली डाटा प्राप्त होगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं, 299 रुपये और 719 रुपये के प्लान में डेली 1.5 जीबी की जगह डेली 2 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा, इनकी वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन और 84 दिन की है। 838 रुपये के प्लान में डेली 2 जीबी डाटा की जगह 2.5 जीबी डाटा 84 दिन की वैधता के साथ प्राप्त होगा।
Airtel साइट पर उपलब्धत जानकारी के अनुसार, नए डाटा ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यहां यह ध्यान देने योग्य बात यह है कि अतिरिक्त डाटा मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के तहत ही प्रदान किया जाएगा। आपको एक्स्ट्रा डाटा मौजूदा वैलिडिटी के तहत ही इस्तेमाल करना होगा, वैलिडिटी खत्म होते ही आपके एक्स्ट्रा डाटा की सुविधा बंद कर दी जाएगी।
एयरटेल के अतिरिक्त डाटा ऑफर की जानकारी सबसे पहले TelecomTalk द्वारा दी गई है। यह बेनेफिट फिलहाल एयरटेल साइट पर लिस्ट है।
आपको बता दें, इससे पहले एयरटेल ने 249 रुपये के प्लान के साथ अतिरिक्त 500MB डाटा पेश किया था, जो अब बढ़कर 299 रुपये का हो गया है। कंपनी ने हाल ही में अपने मौजूदा प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में इज़ाफा किया था।