Friday, January 21, 2022
HomeगैजेटAirtel के इन 3 बेस्ट मीडियम-टर्म प्रीपेड प्लान्स में मिलेगी रोज़ाना ज्यादा...

Airtel के इन 3 बेस्ट मीडियम-टर्म प्रीपेड प्लान्स में मिलेगी रोज़ाना ज्यादा से ज्यादा डाटा सुविधा


Airtel कंपनी डेली डाटा बेनेफिट्स के साथ कई सारे प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आती है। हाल ही में हमने आपको कंपनी के शॉर्ट-टर्म डेली डाटा बेनेफिट्स से लैस प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की जानकारी दी थी। लेकिन कई यूज़र्स डेली डाटा बेनेफिट्स से लैस लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश में रहते हैं। हालांकि कंपनी के 1 साल की अवधि वाले लॉन्ग टर्म प्लान काफी महंगे साबित होते हैं, ऐसे में ग्राहकों के लिए थोड़ी कम कीमत वाले मीडियम-टर्म प्रीपेड रीचार्ज प्लान बेस्ट साबित होते हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को अच्छी-खासी वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं। आज हम आपको एयरटेल के ऐसे ही 3 बेस्ट मीडिम-टर्म प्रीपेड रीचार्ज प्लान की जानकारी देने वाले हैं।
 

Airtel Rs 549 Recharge plan

Airtel के 549 रुपये के इस रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 56 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 2 जीबी डाटा हाई-स्पीड पर मिलता है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको प्लान में कुल मिलाकर 112 जीबी डाटा का एक्सेस प्राप्त होता है। इसके अलावा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा प्लान में शामिल है।
 

Airtel Rs 699 Recharge plan

जिन ग्राहकों की डाटा जरूरत डेली 2 जीबी डाटा से ज्यादा की है, तो वह 699 रुपये के प्लान को एक्टिवेट करा सकते हैं। इन प्लान में भी ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडटी मिलती है। हालांकि, यह प्लान डेली 3 जीबी हाई-स्पीड डाटा देता है। 56 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से आपको प्लान में कुल मिलाकर 168 जीबी डाटा का एक्सेस प्राप्त होता है। इसके अलावा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा प्लान में शामिल है। बता दें, यह प्लान Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।
 

Airtel Rs 839 Recharge plan

यदि आप 56 दिन से ज्यादा वाली वैलिडिटी की तलाश कर रहे हैं, तो एयरटेल का 839 रुपये का प्लान आपके काम आ सकता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी प्रदान करती है। प्लान बेनेफिट्स की बात करें, तो वह 549 रुपये वाले प्लान के समान है, जिसमें डेली 2 जीबी डाटा, अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है।  



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • airtel rs 549 recharge plan
  • airtel rs 699 recharge plan
  • airtel rs 839 recharge plan
  • एयरटेल
  • एयरटेल का 549 रुपये का रिचार्ज प्लान
  • एयरटेल का 699 रुपये का रिचार्ज प्लान
  • एयरटेल का 839 रुपये का रिचार्ज प्लान
Previous articleकम बजट में चाहिए दमदार 5जी कैमरा फोन, तो Realme 9 होगा बेस्ट ऑप्शन
Next articleचेहरे पर इस चीज को लगाने से मिलेगा एकदम साफ रंग, मुंहासे और झुर्रियां भी होंगी दूर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular