Omicron Virus Symptoms: भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी काफी आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों में ओमिक्रोन के भी काफी केस आ रहे हैं. नए ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण कोरोना के अब तक से सभी वेरिएंट से थोड़े से अलग हैं. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एनालिसिस के अनुसार ओमिक्रोन के चार लक्षण ज्यादातर लोगों में देखे जा रहे हैं, जिसमें नाक बहना, कफ, खांसी और थकान शामिल है. वहीं अब AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ने ओमिक्रॉन के ऐसे 5 लक्षण बताएं हैं जो कोरोना के अन्य वेरिएंट से अलग हैं. इन लक्षणों का दिखना गंभीर हो सकता है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. आइये जानते हैं एम्स ने ऐसे कौन से 5 लक्षण बताए हैं.
एम्स ने बताए खतरनाक ओमिक्रॉन के ये 5 लक्षण (5 warning signs of Omicron)
1- ऑक्सीजन सैचुरेशन में गिरावट
2- सीने में लगातार दर्द या दबाव महसूस होना
3- सांस लेने में परेशानी होना
4- मेंटल कन्फ्यूजन या रिएक्शन न दे पाएं
5- लक्षण 3-4 दिन से ज्यादा दिखें या बिगड़ते दिखें
वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि होंठ या नाखून का रंग बदलना, त्वचा का रंग बदलना या कोई दाग होना भी कोरोना के नए लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा सिर में दर्द, मितली आना, भूख नहीं लगना, स्वाद और गंध चले जाना, रात में तेज पसीना आना और मांसपेशियों में दर्क रहना भी ओमिक्रोन कोरोना के लक्षण हैं. ऐसे में आपको इन सभी लक्षणों को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
कब कराएं टेस्ट
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो उसके 5 दिन बाद या जब कोई लक्षण दिखे तुरंत टेस्ट करवा लेना चाहिए. अगर आपको कोई भी लक्षण नज़र आए तो तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें. जब तक रिपोर्ट नेगेटिव न आ जाए. हालांकि कई बार जल्दी टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट नेगेटिव आती है, लेकिन अगर शरीर में कोई लक्षण दिख रहा है तो भी आप संक्रमित हो सकते हैं. कोविड के लक्षण जैसे बुखार, सिर दर्द, गले में खराश या बदन दर्द है तो आप एक बार फिर से कोविड का टेस्ट कराएं.
आइसोलेट या क्वारंटाइन कब होना चाहिए
अगर आप किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं, तो आपको तुरंत खुद को क्वारंटाइन कर लेना चाहिए. अगर 2-4 दिन में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लेकर क्वारंटाइन से बाहर आ सकते हैं. अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो भले ही आपने वैक्सीन लगवा रखी हो तुरंत आइसोलेट हो जाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )