Tuesday, December 7, 2021
HomeगैजेटAI इंजीनियर्स के लिए Tesla में निकली जॉब, जानिए क्‍या कहा एलन...

AI इंजीनियर्स के लिए Tesla में निकली जॉब, जानिए क्‍या कहा एलन मस्‍क ने


दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी Tesla ने AI इंजीनियर्स की नियुक्ति शुरू की है। टेस्‍ला ऐसे AI इंजीनियर्स को काम पर रख रही है, जो आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए रोजाना आने वालीं प्रॉब्‍लम्‍स को हल करने के इच्‍छुक हैं। टेस्‍ला के फाउंडर एलन मस्क ने ट्विटर के माध्यम से इन नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी है। 

एलन मस्क ने जॉब का लिंक देते हुए ट्वीट किया है कि हमेशा की तरह टेस्ला हार्डकोर AI इंजीनियरों की तलाश में है। कंपनी ऐसे इंजीनियरों को रख रही है, जो लोगों की जिंदगी प्रभावित करने वालीं प्रॉब्‍लम्‍स को हल करने की परवाह करते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने नाम और ई-मेल के साथ सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर या AI में किए गए काम की जानकारी देते हुए PDF फॉर्मेट में अपना रिज्‍यूम ड्रॉप करके आवेदन कर सकते हैं।  

वेबसाइट के अनुसार, टेस्ला की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोपायलट यूनिट “वीकल्‍स, रोबोट्स आदि में ऑटोनॉमी” डिवेलप और डिप्‍लॉय करती है। कंपनी का मानना है कि पूरी तरह से सेल्‍फ ड्राइविंग के लिए हार्डवयेर का बेहतर उपयोग जरूरी है।  

जिन लोगों को काम पर रखा जाएगा, उन्हें FSD चिप, डोजो चिप, डोजो सिस्टम्स, न्यूरल नेटवर्क, ऑटोनॉमी एल्गोरिदम, कोड फाउंडेशन, इवैल्‍यूएशन इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और टेस्ला बॉट को डिवेलप करने और डिप्‍लॉय करने पर काम करना होगा। यह कंपनी के फुल सेल्फ-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकों को चलाने में इस्‍तेमाल किए जाते हैं। 

एलन ने बीते दिनों Twitter के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर Parag Agrawal की नियुक्ति को लेकर भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका को भारतीय टैलेंट से काफी फायदा हुआ है। मस्क ने एक ट्वीट के जवाब में यह प्रतिक्रिया दी थी। इसमें कहा गया था कि Microsoft, Google और IBM में टॉप पोजिशंस संभाल रहे भारतीय मूल के लोग कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले एलन ने टेस्‍ला के अपने शेयरों में से लगभग 5 बिलियन डॉलर (लगभग 37,256 करोड़ रुपये) के शेयर बेच दिए थे। एक फाइलिंग में उन्होंने यह जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर फॉलोअर्स के लिए Twitter पर एक पोल पोस्ट की थी और अपने शेयरों में से 10% शेयर बेचने की बात कही थी। 
 





Source link

  • Tags
  • ai engineer job tesla
  • artificial inteligence
  • elan musk
  • tesla ai jobs
  • tesla musk
  • आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस
  • एआई इंजीनियर जॉब टेस्‍ला
  • एलन मस्क
  • टेस्‍ला एआई जॉब्‍स
  • टेस्‍ला मस्‍क
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular