दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव: BJP नेता बग्गा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया है. कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह डूब गई हैं, जिससे यातायत पूरी तरह से ठप दिखा. दिल्ली के ऐसे हालातों को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है.

स्विमिंग पूल में नहाए क्या?- बग्गा

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए जगह जगह पोस्टर लगवाए हैं. तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर पोस्टर्स की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा है- ‘स्विमिंग पूल में नहाए क्या?’

मनोज तिवारी ने भी साधा निशाना

वहीं, बीजेपी के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर राष्ट्रीय राजधानी की समस्याओं को नजरअंदाज कर राजनीति और अपनी पार्टी के विस्तार में व्यस्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “यदि सीवर की लाइनों की ठीक से मरम्मत की गयी होती, तो लोगों को सड़कों और उनके पड़ोस में जलभराव का सामना नहीं करना पड़ता. केजरीवाल राजनीतिक शक्ति जमा करने और अपनी छवि चमकाने में अधिक रुचि रखते हैं और जलभराव के लिए वह जिम्मेदार हैं.”

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के लोग केवल पीने योग्य पानी चाहते हैं, बाढ़ नहीं.

रिकॉर्ड बारिश के बाद हालात बिगड़े

दिल्लीवासियों के लिए बुधवार का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि रिकॉर्ड बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने भविष्य में जलभराव को रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-

Delhi Rain News: दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

अलगाववादी नेता गिलानी का निधन: पाकिस्तान में एक दिन का राजकीय शोक, कांग्रेस ने इमरान सरकार को लताड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: