AFG vs SCO T20 World Cup 2021 Live Score: Afghanistan take on Scotland in Sharjah
नमस्कार! इंडिया टीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज शारजाह में टी-20 विश्व कप के सुपर 12 के मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना स्कॉटलैंड करेगा। इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा और 7:30 बजे मुकाबला शुरू होगा।
आपको बता दें कि दोनों ही टीमों का सुपर-12 में यह पहला मैच है। ग्रुप-2 में खेले जाने वाले इस मैच में अफगानिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
वहीं, स्कॉटलैंड की टीम क्वॉलीफायर मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन कर टूर्नामेंट के इस चरण में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम स्कॉटलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगी।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, हामिद हसन।
स्कॉटलैंड- जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील