दुबई. पाकिस्तान अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 विश्व कप (T20 World Cup-2021) के सुपर 12 चरण के ग्रुप-2 में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इसके लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 5 विकेट से जीत के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘हमें परिस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करनी थी. गेंदबाजों ने शुरू में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि 15-20 रन ज्यादा दे दिए, किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है, हमने पहले ही इसके लिए योजना बनाई थी.’
‘मैन ऑफ द मैच’ आसिफ अली ने 7 गेंद में चार छक्के जड़कर नाबाद 25 रन बनाए और टीम को एक ओवर रहते जीत दिलाई. इससे पहले बाबर आजम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. बाबर आजम ने कहा, ‘पावरप्ले का हम अच्छा इस्तेमाल नहीं कर पाए लेकिन आसिफ और शोएब मलिक ने अंत में अच्छा खेल दिखाया. आसिफ ‘फिनिशर’ की भूमिका के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपना काम शानदार ढंग से किया.’
इसे भी पढ़ें, अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान की जीत की हैट्रिक, आसिफ ने की छक्कों की बरसात
उन्होंने कहा, ‘आसिफ पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में कई पारियां इस तरह की खेल चुके हैं तो मुझे भरोसा था कि जब हम मुश्किल में होंगे तो वह हमें इससे निकालेगा.’ अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं अंत तक टिकना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया. इसलिए जीत का श्रेय आसिफ अली को जाता है.’
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरूआत नहीं की थी लेकिन इसके बावजूद सम्मानजनक स्कोर बनाया, लेकिन यह काफी नहीं था.’ राशिद खान को 10 ओवर निकलने के बाद गेंदबाजी पर लगाने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राशिद ने सही समय पर गेंदबाजी की क्योंकि उन्हें इसके बाद भी 8 रन प्रति ओवर बनाने थे. बाद में आसिफ अली ने मैच छीन लिया.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.