नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में 27वां मैच आज अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है। टी-20 फॉर्मेट में यह दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यूएई शेख जाएद स्टेडियम अबुधाबी में खेला जा रहा है।
टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन उस अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं नामीबिया की टीम ने भी स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-12 में शानदार आगाज किया है। नामीबिया का टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा जबकि अफगानिस्तान अपने तीसरे मैच में मैदान पर उतर रही।
अफगानिस्तान बनाम नामीबिया, लाइव मैच स्कोर