Sunday, April 24, 2022
Homeमनोरंजन'Actress Delivery Video: बेटे को जन्म देते वक्त ऐसी हो गई थी...

Actress Delivery Video: बेटे को जन्म देते वक्त ऐसी हो गई थी इस स्टार की हालत, दिखाया डिलीवरी रूम का वीडियो


Jankee Parekh Delivery Video: ‘इश्कबाज’ फेम ऐक्‍टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) और पत्नी जानकी पारेख (Jankee Parekh) इन दिनों अपने बेटे सूफी की परवरिश कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी और बेटे की एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में अब जानकी ने अपनी डिलिवरी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये वीडियो किया शेयर

सामने आए इस वीडियो में जानकी अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर सोनोग्राफी और बच्चे के जन्म से लेकर वो कितना बड़ा हो गया है उसकी पूरी जर्नी दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जनकी (Jankee Parekh Delivery) ने अपने डिलीवरी रूम की झलक भी दिखाई है. बच्चे के पहले स्पर्श के दौरान जानकी बेहद भावुक दिखाई दे रही हैं. 

लिखा ये कैप्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकी (Jankee Parekh) ने प्यारा सा कैप्शन देते हुए लिखा, ‘जिस दिन मैं तुमसे मिली, मेरी जिंदगी बदल गई, जिस तरह से तुम मुझे महसूस कराते हैं, उसे समझाना मुश्किल है, तुम मुझ में एक खास तरह से मुस्कुराते हो, तुम मुझे हर एक दिन और ज्यादा प्यार करते हो.’

डिलीवरी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो करती रहती हैं शेयर

3 फरवरी 2021 को जानकी ने बेटे सूफी को जन्म दिया. इसके बाद जानकी अकसर ही अपनी डिलीवरी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिन्हें देखने के बाद साफ है कि उन्होंने अपनी पूरी सीजेरियन डिलीवरी को कैमरे में कैद किया है. इसके साथ ही इस दौरान नकुल भी पल-पल अपनी पत्नी के साथ थे और वो उनका हाथ थामे भी दिखाई दिए थे. 

बताया था डिलीवरी का अनुभव

बेटे के जन्म करीब दो महीने बाद जानकी ने एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर कर सर्जरी से डिलिवरी का अनुभव बताया किया है. जानकी और नुकल के बेटे का एक छोटा सा ऑपरेशन भी हुआ.

इससे पहले जानकी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘भले ही मुझे लेबर पेन और नॉर्मल डिलीवरी का अनुभव नहीं हुआ. लेकिन मेरे साथी ने उस पल मेरा जिस तरह हाथ थाम रखा था, मेरे पेट को काटकर जिस तरह उससे एक नया जीवन बाहर आया, यह सब हमारे लिए इतना खूबसूरत और खुश‍ियों से भरा था, जिसकी तुलना मैं किसी और चीज से नहीं कर सकती हूं. मैंने यह सब अपने पार्टनर (नकुल मेहता) की आंखों से देखा. मैं खुशनसीब हूं, मेरी गायनी डॉ. द्रुपति डधिया से लेकर मेरे एनेस्थेटिस्ट और सूर्या अस्पताल की सभी नर्सों तक ने मेरा बहुत खयाल रखा.’

यह भी पढ़ें: Ranbir Alia Photo: 11 साल की उम्र में ही रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक हो गई थीं आलिया, देखें सालों पुरानी तस्वीर

 

यह भी पढ़ें: Actress Misscarriage: मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं ये स्टार्स, एक तो जिंदगी भर नहीं बन पाई मां

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • Actress ceserain Delivery
  • Actress Delivery Video
  • Actress Normal Delivery
  • Delivery Video
  • jankee parekh
  • Jankee Parekh delivery
  • Jankee Parekh delivey
  • jankee parekh instagram
  • nakuul mehta
  • Nakuul Mehta age
  • Nakuul Mehta baby
  • Nakuul Mehta instagram
  • Nakuul Mehta son
  • Nakuul Mehta wedding
  • nakuul mehta wife
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular