Mrunal Thakur Opens Up On Auditions Days: टीवी से बॉलीवुड पर्दे पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपने ऑडिशन के दिनों को याद किया. मृणाल ने 2012 में ‘मुझसे कुछ कहते हैं.. ये खामोशियां’ सीरियल के जरिए टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन उन्हें लोकप्रियता टेलीविजन शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) से मिली. इसके बाद एक्ट्रेस ने ड्रामा फिल्म ‘लव सोनिया’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. वह ‘सुपर 30’ (Super 30), ‘बाटला हाउस’ (Batla House) और ‘धमाका’ (Dhamaka) जैसी फिल्मों में नजर आईं.
मनोरंजन करते रहना है
अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) की रिलीज का इंतजार कर रही मृणाल (Mrunal Thakur)ने अपने सफर के बारे में मीडिया से बातचीत में कहा, मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं. मैं लोगों के दिलों तक पहुंचना चाहती हूं. ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) ने मेरा साथ दिया. मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य लोगों को मनोरंजन करते रहना है.”
बेशर्मी से जाकर देती थीं ऑडिशन
उन्होंने आगे कहा, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये मौका मिला. बहुत सारे टीवी कलाकार इस मौके के इंतजार में बैठे रहते हैं. मैंने बहुत मेहनत की है. मैंने बहुत संघर्ष किया है. मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए खड़ी होती और जब तक मेरा टेक नहीं लिया जाता तब तक नहीं जाती थी. मैं बहुत जिद्दी थी और अब भी हूं.”
एक्ट्रेसेस की शेल्फ लाइफ
29 वर्षीय एक्ट्रेस ने बताया कि वह हॉलीवुड की दिग्गज स्टार मेरिल स्ट्रीप की फैन हैं. मृणाल ने कहा, एक जमाने में एक्ट्रेसेस की शेल्फ लाइफ होती थी, उनके पास काम होता था लेकिन अब ओटीटी आ गया है. शेफाली शाह (Shefali Shah) हो या माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene), इस उम्र में भी लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Devrani: आलिया की ‘देवरानी’ पर टिकीं सबकी नजरें, RK के भाई संग पहुंची हसीना
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें