Wednesday, March 23, 2022
Homeटेक्नोलॉजीActiva का मुकाबला करने आया TVS जुपिटर ZX स्‍कूटर, ये फीचर्स बनाते...

Activa का मुकाबला करने आया TVS जुपिटर ZX स्‍कूटर, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास


नई दिल्‍ली. TVS मोटर कंपनी ने TVS कनेक्ट फीचर के साथ जुपिटर ZX स्कूटर (Jupiter ZX Scooter) लॉंच कर दिया है. यह 110 सीसी सेगमेंट में पहला स्कूटर जिसे वॉयस असिस्ट फीचर के साथ पेश किया गया है. TVS SMARTXONNECTTM प्लेटफॉर्म एक अनूठी ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी है जिसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक खास TVS कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा गया है.

टीवीएस के इस नए स्‍कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा (Honda Activa) से होगा. दिल्ली में TVS जुपिटर ZX  (Jupiter ZX Scooter Price) की एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये है. यह स्कूटर दो कलर ऑप्शन (Jupiter ZX Scooter colour option) मैट ब्लैक और कॉपर ब्रॉन्ज में बाजार में आया है. इसकी टॉप स्‍पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.

ये भी पढ़ें :  2022 Toyota Glanza लॉन्च, शानदार फीचर्स से लैस इस कार की कीमत चौंका देगी आपको

शानदार लुक

TVS जुपिटर ZX  की लुक (Jupiter ZX Scooter look) काफी आकर्षक है. इसे ट्यूबलर टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, पिलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट-टाइप सीट और फ्लैट फुटबोर्ड दिए गए हैं. स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और  एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है. इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

109.7 CC का इंजन

जुपिटर ZX स्कूटर में 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन (Jupiter ZX Scooter engine) दिया गया है. बढिया ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इंजन 7.37bhp की पावर और 8.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें 21 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी है. इसके टॉप वेरिएंट में USB चार्जर भी दिया गया है.

ये फीचर बनाते हैं इसे खास

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को सबसे पहले 110cc सेगमेंट में TVS जुपिटर ग्रैंड एडिशन दिया गया था. अब जुपिटर ZX में TVS कनेक्ट फीचर भी दिया गया है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्ट, नेविगेशन असिस्ट और मैसेज/ कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. यह 110CC सेगमेंट में पहला स्कूटर है जो वॉयस असिस्ट फीचर के साथ लॉन्च हुआ है.

ये भी पढ़ें :  रेनॉल्‍ट KWID MY22 लॉन्च, कम कीमत और शानदार माइलेज है इसकी खूबी

बेहतर सेफ्टी फीचर्स (Jupiter ZX Scooter safety features)

TVS जुपिटर ZX स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक, रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक और बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. सवारी को झटके कम लगे इसके लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया है.

Tags: Auto News, Bike news, Scooter, TVS



Source link

  • Tags
  • Honda Activa
  • Jupiter ZX Scooter
  • Jupiter ZX Scooter colour option
  • Jupiter ZX Scooter engine
  • Jupiter ZX Scooter look
  • Jupiter ZX Scooter Price
  • Jupiter ZX Scooter safety features
  • TVS Jupiter ZX Scooter
  • टीवीएस जुपिटर जेडएक्‍स
  • टीवीएस जुपिटर जेडएक्‍स प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular