Acerpure Cool में पंखे भी लगे हैं, जो ताजी हवा को पूरे कमरे में फैलाते हैं। इसका सर्कुलेटर 90 डिग्री में उपर-नीचे व 80 डिग्री में दायें-बायें घूमकर हवा को अच्छे से सर्कुलेट करता है। पंखे की मदद से हवा 12 मीटर दूर तक पहुंच सकती है।
एयर प्यूरीफायर में सामने की तरफ एक एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्मार्ट सेंसर की मदद से यह बताती है कि हवा कितनी साफ है। स्क्रीन में ही हवा की क्वॉलिटी का रियल टाइम डेटा भी मिलता है। हवा की क्वॉलिटी के हिसाब से प्यूरीफायर के पंखे की स्पीड घटती और बढ़ती है।
डिवाइस बहुत कम आवाज करती है और यह सुनिश्चित करती है कि यूजर की नींद प्रभावित ना हो। सोते समय इसका डिस्प्ले भी टर्न ऑफ हो जाता है।
बात करें कीमत की, तो Acerpure Cool C2 के दाम 16,999 रुपये, जबकि Acerpure Pro P2 की कीमत 21,999 रुपये है। इन्हें Amazon.in समेत कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी कुछ भारतीय शहरों में इन एयर प्यूरीफायर्स को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर भी बेच सकती है।