Acer Laptop Price in India: लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी एसर (Acer) ने लैपटॉप की नई रेंज लॉन्च की है. ये लैपटॉप इंटेल कोर प्रोसेसर (12th Gen Intel Core) से लैस हैं. कंपनी ने एसर स्विफ्ट 5 (Acer Swift 5) और स्विफ्ट 3 (Acer Swift 3) नाम से ये लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं.
Acer Swift 5 को प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं, Acer Swift 3 प्रोफेशनल और घरेलू काम, दोनों में फिट बैठता है. ये लैपटॉप कई खूबसूरत रंगों में बाजार में उतारे गए हैं. ये दोनों लैपटॉप 14-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी हुई है और Intel Iris Xe ग्राफिक्स से लैस हैं. इन लैपटॉप में पतली और हल्की सीएनसी-मशीन वाली यूनिबॉडी चेसिस दी गई है.
Acer Swift 5 फिलहाल, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका में लॉन्च किया गया है. कुछ ही दिनों में इनकी बिक्री शुरू की जाएगी. चीन में इसकी बिक्री अप्रैल से की जाएगी. यहां इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,799 यूरो यानी करीब 1,51,800 रुपये रखी गई है. चीन में लैपटॉप की बिक्री लगभग 1,19,000 रुपये में की जाएगी. वहीं, उत्तरी अमेरिका में जून में ये लैपटॉप लगभग 1,12,700 रुपये से बिकने शुरू हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- MWC Barcelona 2022: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में रूसी कंपनियों की एंट्री बैन, जानें कारण
Acer Swift 3 की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 1,01,200 रुपये रखी गई है. चीन में ये लैपटॉप लगभग 65,500 रुपये में बेचा जाएगा और उत्तरी अमेरिका में इसकी कीमत लगभग 64,000 रुपये रखी गई है.
Acer Swift 5 के फीचर्स
Acer Swift 5 लैपटॉप में थिन बेज़ल के साथ 14 इंच का WQXGA टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले को एंटीमाइक्रोबियल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है, जो ड्यूरेबिलिटी और सरफेस प्रोटेक्शन के लिए आयनिक सिल्वर के साथ एम्बेडेड है. लैपटॉप को Intel Iris Xe इंट्रीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ 12th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. लैपटॉप को 16GB तक के ड्यूल-चैनल LPDDR5 रैम और 2TB तक PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है.
Acer Swift 5 लैपटॉप में एयरो-स्पेस ग्रेड एल्युमिनियम कंस्ट्रक्शन है और इसमें सीएनसी-मशीन्ड यूनिबॉडी चेसिस है. इसमें ओशनग्लास टचपैड है. इसे ई-प्लास्टिक से बनाया गया है. Acer का कहना है कि टचपैड में माइक्रोसॉफ्ट प्रिसिजन टचपैड सर्टिफिकेशन है.
यह भी पढ़ें- Nokia ने लॉन्च की लैपटॉप नई रेंज, 8GB RAM के साथ देखें फीचर की डिटेल
इस लैपटॉप की बैटरी फुल चार्ज पर 10 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है. लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. यह 30 मिनट की चार्जिंग पर चार घंटे से अधिक का बैटरी बैकअप देता है.
कनेक्टिविटी के लिए स्विफ्ट 5 में Wi-Fi 6E, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और दो USB 3.2 जेन 1 पोर्ट शामिल हैं.
Acer Swift 3 की खासियत
एसर स्विफ्ट 3 के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एसर स्विफ्ट 5 की जैसी ही हैं.इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल-एचडी QHD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. लैपटॉप को 2TB तक के SSD स्टोरेज के साथ 12th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर है. एसर की TNR टेक्नोलॉजी के साथ एक फुल-एचडी वेब कैमरा है, और लैपटॉप DTS ऑडियो स्पीकर के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |