रेड बुल के युवा ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने अबू धाबी ग्रां प्री लीग में 7 बार के चैंपियन लुइस हैमिल्टन को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। 24 साल के वर्स्टापेन ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। वह इस खिताब को जीतने वाले पहले डच ड्राइवर बनें। वर्स्टापेन की इस जीत के साथ हैमिल्टन माइकल शूमाकर के 7 खिताब के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए। बता दें, इन दोनों दिग्गज ड्राइवरों के नाम अभी तक 7-7 खिताब हैं।
हैमिल्टन इस रेस की शुरुआत से ही मैक्स वर्स्टापेन से आगे थे। मगर आखिरी लैप में वर्स्टापेन ने टायर बदले और नए टायरों के साथ रफ्तार पकड़ी और 7 बार के चैंपियन को मात दी।
इस रेस में हैमिल्टन और वेरस्टाप्पेन ने आखिरी लैप में साथ शुरूआत की थी। पहले चार मोड़ में ही वेरस्टाप्पेन ने हैमिल्टन को पछाड़ दिया था। इसके बाद इस युवा ड्रॉइवर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और खिताब अपने नाम किया। रेडबुल ने 8 साल बाद यह खिताब जीता है, उन्होंने 2013 में अपना आखिरी खिताब जीता था। इसके बाद अगले 7 साल मर्सीडीज ने अपना दबदबा बनाया हुआ था।