Tuesday, April 12, 2022
HomeराजनीतिAAP नेता अनूप केसरी के BJP में शामिल होने के बाद बोले...

AAP नेता अनूप केसरी के BJP में शामिल होने के बाद बोले मनीष सिसोदिया, ये केजरीवाल के डर का असर | Manish Sisodia Comment Over AAP Leader Anup Kesri Joins BJP We Were Expel Him Today | Patrika News


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। AAP के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और अन्य दो नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। हालांकि इस घटनाक्रम को लेकर आप के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि,ये अरविंद केजरीवाल के डर का असर है।

नई दिल्ली

Published: April 09, 2022 12:54:09 pm

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी संग्राम शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी समेत दो अन्य नेताओं ने शुक्रवार देर रात बीजेपी का दामन थाम लिया। इसे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था। लेकिन शनिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से इसके उलट बयान सामने आया है। पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ये अरविंद केजरीवाल का खौफ है जिसके चलते बीजेपी ने आनन फानन में अनूप केसरी समेत अन्य नेताओं को पार्टी में शामिल किया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि हम आज वैसे ही अनूप केसरी को पार्टी ने निकालने वाले थे।

Manish Sisodia Comment Over AAP Leader Anup Kesri Joins BJP We Were Expel Him Today

बता दें कि एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। यहां दोनों नेताओं ने रैली में भी हिस्सा लिया और जनता से आह्वान किया कि वे दिल्ली-पंजाब की तरह यहां उन्हें एक मौका दें, लेकिन केजरीवाल के लौटते ही पार्टी को बड़ा झटका लगा और कुछ नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

यह भी पढ़ें

गुजरात में AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल के लौटते ही BJP में शामिल हो गए कई नेता

क्या बोले मनीष सिसोदिया?

वहीं इस पूरे मामले में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सिसोदिया ने कहा ‘खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी की डर का हालत यह है कि रात को 12 बजे उनके प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री AAP के एक ऐसे व्यक्ति को BJP में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बाते करता है. आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे. हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको निकालेंगे।’

चरित्रहीन नेता की जगह बीजेपी में ही है

उन्होंने कहा कि, इससे पता चलता है कि हिमाचल की जनता की आवाज BJP को समझ में आ गई है। हिमाचल में BJP के जो सीएम के चेहरे हैं, वे बौखलाहट में एक चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा लेते हैं, जिस व्यक्ति को उन्होंने लिया है उसकी सही जगह BJP ही है, उनकी जगह वही है।

सिसोदिया ने कहा कि, AAP का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखते हैं, जो एक आदमी गया वो अपने साथ कुछ और को लेकर गया होगा।

केजरीवाल बोले-BJP मुझसे नहीं जनता से डरती हैं

दूसरी तरफ इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके बीजेपी में शामिल हुए इन नेताओं पर हमला किया। केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि ‘ ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं. भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना खौफ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पांव पड़ने की जरूरत ना पड़ती’

HP को ईमानदार सरकार देगी AAP

अरविंद केजरीवाल ने लिखा- AAP पर लोगों को भरोसा है। AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के बाद भी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली थी।

बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा छोटे-बड़े नेताओं केजरीवाल के अहमदाबार दौरे के बाद पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

यह भी पढ़ें

AAP नेता मनीष सिसोदिया का दावा, हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने वाली है BJP, जानिए कौन बनेगा सीएम?

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular