पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम कैंडिटेट बनाया है। आप ने एक सर्वे के आधार पर ये फैसला लिया है। खास बात यह है कि इस सर्वे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को जनता से बतौर सीएम पसंद किया है। आप के सर्वे के मुताबिक सीएम रेस में सिद्धू दूसरे नंबर पर रहे।
नई दिल्ली
Published: January 18, 2022 03:37:21 pm
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए भगवंत मान को बतौर सीएम उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिया है। एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी ने एक नंबर जारी किया, जिस पर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार को लेकर जनता की प्रतिक्रिया मांगी गई। 17 जनवरी शाम 5 बजे तक इस सर्वे में जनता ने अपनी पसंद जाहिर की। इस पंसद के आधार पर सबसे ज्यादा लोगों ने भगवंत मान को अपना सीएम चेहरा चुना। जबकि दूसरे नंबर कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू रहे। आइए जानते हैं सिद्धू को पंजाब की कितने फीसदी जनता ने आप सर्वे में अपना वोट दिया।
कौन हैं भगवंत मान, जाने सबकुछ
केजरीवाल ने मोहाली में बताया कि पब्लिक वोटिंग में 21 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया था। इसमें 93.3 फीसदी लोगों की पसंद भगवंत मान थे। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का नाम था। केजरीवाल के मुताबिक आप के सर्वे में सिद्धू को 3.6 फीसदी वोट मिले थे।
दरअसल कांग्रेस में भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खींचतान जारी है। एक तरफ मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है तो दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू और उनके समर्थक चाहते हैं कि कांग्रेस सिद्धू को ही सीएम का उम्मीदवार घोषित करे।
अवैध खनन मामले में ईडी के ताबड़तोड़ छापे, सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर दबिश
केजरीवाल बोले मैं रेस से बाहर
मोहाली में मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर्वे में मुझे भी लोगों ने वोट किया, लेकिन जैसा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि पंजाब में सीएम वही होगा जो जनता चाहेगी और मैं इस दौड़ से बाहर हूं।
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में भगवंत मान होंगे ‘आप’ का सीएम चेहरा
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। चुनाव आयोग ने राज्य में सोमवार को 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया। इस बीच आप ने तो अपना सीएम चेहरे साफ कर दिया है, अब नजरें बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर हैं।
अगली खबर