Aaj Ka Rashifal 12 November 2021 Pisces Horoscope Today 12 November 2021
मीन-कार्यक्षेत्र में नई ज़िम्मेदारी मिलेगी. प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है. आजीविका के नए साधन मिलेंगे. क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी. किसी अजनबी की मदद करने का अवसर मिलेगा.
आपके लिए बहुत ही अच्छा दिन है। ऐसे काम करेंगे जिनसे आपको ख़ुशी मिले. फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन हो सकता है।
वित्त— कोई यात्रा कर सकते हैं जोकि आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी।
करियर— साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। दफ़्तर में दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। काम का दबाव हो सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। वैवाहिक सुख के लिए ग़ज़ब का दिन है।
स्वास्थ्य— शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है. ऐसे लोगों को आज कोई दिक्कत हो सकती है।
आज का भाग्यांक 9, शुभ रंग— नीला