आज क्या कहते हैं आपके ग्रह?
राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ है, जिसके कारक ग्रह शनि हैं। ज्योतिष के अनुसार इस राशि के जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होने के साथ ही आत्मविश्वास भी होते हैं। ये अथक परिश्रमी होने के चलते एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके भी हासिल करते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 11वें माह के पहले दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
आज कुंभ का राशिफल:
नई शुरुआत करने के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। आज व्यापार आर्थिक लाभ की संभावना है। आज व्यापारिक निर्णय समय पर लेने से लाभ होगा। उचित होगा कि पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ाने की कोशिश करें। आज व्यापार में आगे बढ़ने के कई अवसर मिल सकते हैं।
उचित होगा कि आज कुछ ऐसा करें जिससे परिवार वालों के चेहरे पर खुशी आए। काम की ओर आपको आज थोड़ा ध्यान देना आवश्यक होगा। बेरोजगारों को आज नौकरी मिल सकती है। छात्रों के लिए दिन सुखद रहेगा। ध्यान रखें कि आज सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और अपने बॉस को भी खुश रखने की कोशिश करें। साथ ही परिजनों पर किसी प्रकार का संदेह न करें।
आज आपके लिए बैंगनी व आसमानी रंग शुभ है।
उपाय: भगवान शिव की पूजा करें।