Aaj Ka Panchang 28 October 2021 : 28 अक्टूबर 2021, गुरुवार का दिन बहुत ही विशेष है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि है. चंद्रमा का गोचर इस दिन कर्क राशि में हो रहा है. इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग बना हुआ है. दिवाली से पूर्व गुरु पुष्य नक्षत्र का पड़ना अत्यंत शुभ माना जा रहा है. नक्षत्र में खरीदारी करने के लिए इस नक्षत्र को बहुत ही उत्तम माना गया है.
आज अहोई अष्टमी है
पंचांग के अनुसार 28 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. मान्यता के अनुसार कार्तिक कृष्ण अष्टमी को मां पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत रखकर पूजा की जाती है. ये व्रत करवाचौथ के चार दिन बाद रखा जाता है. इस व्रत को आकाश में तारों को देखने के बाद खोला जाता है. इस व्रत को संतान की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है. इस व्रत को संतान प्राप्ति के लिए सर्वोत्तम मना गया है. इस दिन मां पार्वती, शिवजी, श्रीगणेश और कार्तिकेय की विशेष पूजा की जाता है.
Ahoi Ashtami 2021: अहोई अष्टमी व्रत का ऐसे करें उद्यापन, मिलेगा मनवांछित लाभ
आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 28 अक्टूबर 2021, गुरुवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी की तिथि है. पंचांग के अनुसार दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर सप्तमी की तिथि का समापन होगा. इसके बाद अष्टमी की तिथि आरंभ होगी.
आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra): 28 अक्टूबर को पंचांग के अनुसार पुनर्वसु नक्षत्र है. इस दिन साध्य योग बना हुआ है.
आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 27 अक्टूबर 2021, बुधवार को राहु काल दोपहर: 12 बजकर 04 मिनट से दोपहर 01 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.
28 अक्टूबर 2021 पंचांग (Panchang 28 October 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: कार्तिक मास
पक्ष: कृष्ण
दिन: गुरूवार
तिथि: सप्तमी – 12:51:39 तक
नक्षत्र: पुनर्वसु – 09:41:35 तक
करण: बव – 12:51:39 तक, बालव – 25:37:09 तक
योग: साघ्य – 26:18:44 तक
सूर्योदय: 06:29:53 AM
सूर्यास्त: 17:39:38 PM
चन्द्रमा: कर्क राशि
द्रिक ऋतु: शरद
राहुकाल: 13:28:29 से 14:52:12 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त – 11:42:26 से 12:27:05 तक
दिशा शूल: उत्तर
अशुभ मुहूर्त का समय –
दुष्टमुहूर्त: 10:13:08 से 10:57:47 तक, 14:41:02 से 15:25:41 तक
कुलिक: 10:13:08 से 10:57:47 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 16:10:20 से 16:54:59 तक
यमघण्ट: 07:14:32 से 07:59:11 तक
कंटक: 14:41:02 से 15:25:41 तक
यमगण्ड: 06:29:53 से 07:53:37 तक
गुलिक काल: 09:17:20 से 10:41:03 तक
यह भी पढ़ें:
Zodiac Sign: सेना और पुलिस की जॉब में इन राशि वालों को मिलती है विशेष सफलता
Chanakya Niti: इन चार चीजों के साथ रहना यानि मौत को गले लगाने जैसा है, जानें चाणक्य नीति