Tuesday, April 19, 2022
Homeलाइफस्टाइलAaj Ka Panchang 19 April 2022: संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को...

Aaj Ka Panchang 19 April 2022: संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को करें प्रसन्न, जानें आज की तिथि


Aaj Ka Panchang 19 April 2022 : 19 अप्रैल 2022 मंगलवार का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज वृश्चिक राशि में रहेगा. आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल.

आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 19 अप्रैल 2022 को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया की तिथि है. आज व्यतीपात  योग का निर्माण हो रहा है.

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 19 अप्रैल 2022 को पंचांग के अनुसार अनुराधा नक्षत्र है. आज का दिन विशेष है.

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 19 अप्रैल मंगलवार को राहुकाल दोपहर: 3 बजकर 34 मिनट से दोपहर: 5 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

हनुमान पूजा (hanuman ji)
आज मंगलवार का दिन है. मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना गया है. आज विशेष संयोग भी बना हुआ है. आज ही संकष्टी चतुर्थी (sankashti chaturthi 2022) भी है. इस दिन हनुमान जी के साथ गणेश जी की पूजा का भी योग बना हुआ है. गणेश जी को जहां विघ्नहर्ता कहा जाता है तो वहीं हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है. ये दोनों ही देवता संकटों को मिटाने वाले माने गए हैं. यानि जिन लोगों की जीवन में कोई भी संकट या परेशानी बनी हुई है, उनके लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है.

19 अप्रैल 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 April 2022)

  • विक्रमी संवत्: 2079
  • मास पूर्णिमांत: वैशाख
  • पक्ष: कृष्ण
  • दिन: मंगलवार
  • ऋतु: चैत्र
  • तिथि: तृतीया – 16:40:46 तक
  • नक्षत्र: अनुराधा – 25:39:38 तक
  • करण: वणिज – 06:03:49 तक, विष्टि – 16:40:46 तक
  • योग: व्यतीपात – 17:01:04 तक
  • सूर्योदय: 05:52:10 AM
  • सूर्यास्त: 18:48:58 PM
  • चन्द्रमा: वृश्चिक राशि
  • राहुकाल: 15:34:46 से 17:11:52 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त:  11:54:40 से 12:46:28 तक
  • दिशा शूल: उत्तर

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 08:27:31 से 09:19:19 तक
  • कुलिक: 13:38:15 से 14:30:02 तक
  • कंटक: 06:43:57 से 07:35:44 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 08:27:31 से 09:19:19 तक
  • यमघण्ट: 10:11:06 से 11:02:53 तक
  • यमगण्ड: 09:06:22 से 10:43:28 तक
  • गुलिक काल: 12:20:34 से 13:57:40 तक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Shani Transit 2022 : 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं कर्मफलदाता ‘शनि देव’, इन दो राशियों की भर सकती है तिजोरी

Astrology : ऑफिस में बॉस की डांट से बचने के लिए इन तीन राशि वालों को इस ग्रह को रखना चाहिए अपडेट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular