आज वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है । द्वितीया तिथि आज शाम 7 बजकर 23 मिनट तक रहेगी। उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। आज रात 8 बजकर 24 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा । सिद्धि योग के दौरान कोई भी कार्य शुरू करने से उसमें सफलता जरूर मिलती है। चाहे फिर वह बिजनेस से रिलेटेड काम हो या पढ़ाई से जुड़ा हो । साथ ही आज देर रात 3 बजकर 39 मिनट तक का विशाखा नक्षत्र रहेगा । आकाश मंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से विशाखा 16 वां नक्षत्र है । विशाखा का अर्थ होता है- विभाजित या एक से अधिक शाखाओं वाला। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए 18 अप्रैल सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों ने खोला राज, शादी के बंधन में बंधे मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा
सिद्धि योग: आज रात 8 बजकर 24 मिनट तक
विशाखा नक्षत्र: रात 3 बजकर 39 मिनट तक का
द्वितीया तिथि: आज शाम 7 बजकर 23 मिनट तक रहेगी
दिल्ली- सुबह 07:30 से सुबह 09:07 तक
मुंबई- सुबह 07:54 से सुबह 09:29 तक
चंडीगढ़- सुबह 07:30 से सुबह 09:07 तक
लखनऊ– सुबह 07:17 से सुबह 08:53 तक
भोपाल- सुबह 07:33 से सुबह 09:09 तक
कोलकाता- सुबह 06:50 से सुबह 08:25 तक
अहमदाबाद- सुबह 07:52 से सुबह 09:28 तक
चेन्नई- सुबह 07:28 से सुबह 09:02 तक
सूर्योदय- सुबह 5 बजकर 52 मिनट पर
सूर्यास्त- शाम 6 बजकर 48 मिनट पर