Highlights
- यामी गौतम की फिल्म ‘ए थर्सडे’ का टीजर रिलीज
- ‘ए थर्सडे’ का ट्रेलर 10 फरवरी को होगा रिलीज
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘अ थर्सडे (A Thursday)’ का टीजर सामने आ गया है। पहली झलक ही फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
फिल्म के टीज़र की बात करें तो किंडरगार्टन स्कूल की एक झलक दिखाई गई है जिसमें बच्चे खुशी के मूड में दिख रहे हैं और ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार गाते हुए हुए नजर आ रहे हैं। फिर यामी गौतम के चेहरे पर एक गंभीर नज़र के साथ आती हैं और फिर गोली चलने की आवाज आती है।
यामी गौतम मे फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ ही लिखा, ‘मासूमियत का चेहरा इस दिन बदला’
अल्लू अर्जुन कैसे बने थे पुष्पा राज, सामने आया ट्रांसफॉर्मेशन का जबरदस्त वीडियो
यामी गौतम की इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 10 फरवरी को आउट होने वाला है।
बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी फिल्म ए थर्सडे के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म में यामी के साथ डिम्पल कपाड़िया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ और करणवीर शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
देखें टीजर