Sunday, April 24, 2022
Homeगैजेट98इंच तक साइज वाले TV, TCL ने किए लॉन्च, जानें कीमत!

98इंच तक साइज वाले TV, TCL ने किए लॉन्च, जानें कीमत!


TCL ने अपनी नई हाई रेजॉल्यूशन टीवी सीरीज TCL T7E को लॉन्च किया है। इन स्मार्टटीवी में कंपनी ने हाई रेजॉल्यूशन के साथ ही हाई रिफ्रेश रेट भी दिया है। इसके अलावा टीवी को गेमिंग के लिए भी ऑप्टिमाइज किया गया है। TCL T7E टीवी सीरीज में 4K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। टीसीएल की इस नई टीवी सीरीज में कंपनी ने Unisoc Tiger T9652 Plus चिप को इस्तेमाल किया है। स्मार्टटीवी में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इस टीवी सीरीज में लो-लेटेंसी और एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है। 
 

TCL T7E price, availability

TCL ने सीरीज के टीवी को पांच अलग-अलग साइज में लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने Weibo पर भी शेयर किया है। यह 55 इंच से शुरू होते हैं और 98 इंच तक के साइज में आते हैं। सबसे छोटे 55 इंच साइज के टीवी की कीमत 3,299 युआन (लगभग 39,000 रुपये) है। सीरीज के टॉप साइज 98 इंच टीवी मॉडल की कीमत 15,999 युआन (लगभग 1 लाख 88 हजार रुपये) है।  
 

TCL T7E specifications and features

जैसा कि पहले बताया गया है, TCL T7E को कंपनी ने 55 इंच से लेकर 98 इंच के साइज में लॉन्च किया है। टीवी में 4K डिस्प्ले पैनल है और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टीवी सीरीज में कंपनी ने Unisoc Tiger T9652 Plus चिप दी है जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। टीवी को गेमिंग के लिए भी ऑप्टिमाइज किया गया है। कंपनी ने बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए Tencent के साथ भागीदारी की है जिसके तहत यह टीवी पर START क्लाउड गेम्स को उपलब्ध करवाएगी। यूजर टीवी पर Sword 7 और Final Fantasy 15 जैसे गेम्स स्मूदली खेल पाएंगे। 

TCL T7E के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें HDMI2.1 का सपोर्ट दिया गया है। यह 1.2ms तक लो-लेटेंसी को सपोर्ट करता है जिससे प्लेयर्स को इसमें बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है। इसके साउंड की बात करें तो टीवी सीरीज मॉडल्स में 7 स्पीकर दिए गए हैं जिनके साथ में Dolby Atmos 2.1 चैनल का सपोर्ट दिया गया है। इनमें NFC सपोर्ट भी मिलता है जिससे स्क्रीन प्रोजेक्शन भी किया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • tcl t7e
  • tcl t7e smart tv
  • tcl t7e smart tv features
  • tcl t7e smart tv price
  • tcl t7e smart tv series
  • टीसीएल टी7ई की कीमत
  • टीसीएल टी7ई टीवी सीरीज
  • टीसीएल टी7ई फीचर्स
  • टीसीएल टी7ई स्पेसिफिकेशंस
  • टीसीएल टी7ई स्मार्टटीवी सीरीज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular