लॉस एंजेलिस: सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 की घोषणाएं (Oscars 2022 Winners Full List) हो गई हैं. 94वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजन इस साल 2022 में आज सुबह 5 बजे लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ. जहां विभिन्न फिल्म समारोहों में सुर्खियां बंटोरने के बाद Dune ने बड़ी जीत हासिल की है. डेनिस विलेन्यूवे (Denis Villeneuve) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ऑस्कर (Oscars 2022) में अबतक 6 कैटेगरी में पुरस्कार जीतते हुए बाजी मारी है.
हो गया ऐलान
प्रसारण से पहले, अकादमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि Dune ने अब तक ‘बेस्ट फिल्म एडिटिंग’, ‘बेस्ट स्कोर’, ‘बेस्ट साउंड’ और ‘बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन’ में अवार्ड जीतने की जानकारी साझा की थी. वहीं अकाडमी समारोह में आगे Dune ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट और ‘बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी’ कैटिगिरी का अवार्ड भी अपने नाम किया.
The Oscar for Best Visual Effects goes to… #Oscars pic.twitter.com/OGdWD84jcr
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
ये भी पढ़ें- RRR box office collection day 2: SS Rajamouli की फिल्म ने किया कमाल, कमाए इतने करोड़!
10 कैटेगिरी में मिला था नॉमिनेशन
‘Dune’ को ऑस्कर 2022 के लिए 10 कैटिगिरी में नॉमिनेशन मिले थे. ऐसे में अब यह देखना बाकी है कि साइंस फिक्शन (Sci-fi) मूवी कुल कितने गोल्ड हासिल करेगी. इस फिल्म में टिमोथी चालमत और जेसिका फर्ग्यूसन मुख्य भूमिका में हैं.