Tuesday, April 19, 2022
Homeगैजेट90Hz डिस्प्ले, Dimensity 810 और 5000mAh बैटरी से लैस Realme Q5i हुआ...

90Hz डिस्प्ले, Dimensity 810 और 5000mAh बैटरी से लैस Realme Q5i हुआ लॉन्च, जानें कीमत


Realme ने चीन में Realme Q5i को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Realme Q5 लाइनअप में शामिल है, जिसमें Realme Q5 और Realme Q5 Pro शामिल है। ये दोनों मॉडल 20 अप्रैल को घरेलू बाजार में आने वाले हैं। Realme Q5i में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ Dimensity 810 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ पावरफुल बैटरी भी है। यहां आज हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

Realme Q5i के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme Q5i में 6.58 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Dimensity 810 5G चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4 GB या 6 GB RAM मिलती है। वहीं 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ा सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है।

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W रैपिड चार्ज को सपोर्ट करती है।

Realme Q5i की कीमत और कलर ऑप्शन

कीमत की बात की जाए तो Realme Q5i के 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 Yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 14,363 रुपये है। वहीं 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 Yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 15,560 रुपये है। कलर ऑप्श की बात करें तो यह Obsidian Blue और Graphite Black में उपलब्ध है।

Realme के Q-सीरीज स्मार्टफोन खासतौर पर चीन में उपलब्ध हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह स्मार्टफोन अन्य मार्केट में कभी लॉन्च होगा या नहीं। अगर ये आता भी है तो यह दूसरे नाम से एंट्री ले सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • realme q5i
  • realme q5i price
  • realme q5i specifications
  • रियलमी
  • रियलमी क्यू5आई
  • सस्ता स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular